विक्रांत मैसी के एक्टिंग से ब्रेक की खबरों के बीच PM Modi शाम 7 बजे देखेंगे ''द साबरमती रिपोर्ट'', सांसद भवन में होगा स्क्रीनिंग

Monday, Dec 02, 2024-01:29 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की स्क्रीनिंग देखने वाले हैं। यह स्क्रीनिंग दिल्ली के संसद भवन में शाम 7 बजे रखी गई है, जहां फिल्म को बाल योगी ऑडिटोरियम में दिखाया जाएगा। फिल्म 2002 के गोधरा कांड पर आधारित है, जिसमें कई बेगुनाह लोगों की जान गई थी।

दिल्ली में होगी फिल्म की स्क्रीनिंग

विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना स्टारर यह फिल्म दिल्ली में संसद भवन में दिखाई जाएगी। इस मौके पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट भी मौजूद रहेगी। विक्रांत मैसी अपनी दोनों co-स्टार्स के साथ दिल्ली आएंगे। फिल्म की स्क्रीनिंग शाम 7 बजे होगी, और इसमें प्रधानमंत्री मोदी के अलावा अन्य मंत्री भी फिल्म देख सकते हैं। फिल्म गोधरा कांड की घटनाओं को दिखाती है, जो एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील विषय है।

विक्रांत मैसी को मिलीं धमकियां

फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्रांत मैसी ने यह खुलासा किया कि फिल्म को लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां मिल रही हैं। खासकर गोधरा कांड को फिल्म में बेझिझक तरीके से दिखाने के लिए कई लोग उनसे नाराज हो गए थे। विक्रांत ने बताया कि उन्हें और उनके परिवार को डराने के लिए फोन पर धमकियां दी गईं। हालांकि, विक्रांत ने यह भी कहा कि अगर उन्होंने फिल्म बनाने की हिम्मत दिखाई है, तो वह इसे दिखाने से भी पीछे नहीं हटेंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Vikrant Massey (@vikrantmassey)

विक्रांत मैसी ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

इसके साथ ही विक्रांत मैसी ने हाल ही में अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है। सोमवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया कि वह अपनी आखिरी फिल्मों की शूटिंग के बाद एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं। वह अब कोई नई फिल्म साइन नहीं करेंगे। विक्रांत ने इसका कारण अपने परिवार को बताया, और कहा कि अब वह अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताना चाहते हैं। उनके इस फैसले से उनके फैंस को झटका लगा है, क्योंकि विक्रांत एक प्रमुख अभिनेता रहे हैं और उनका यह कदम हैरान करने वाला है।

 

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News