भोजपुरी स्टार रवि किशन को धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, पुलिस के सामने गिड़गिड़ाकर मांगी माफी
Tuesday, Nov 04, 2025-01:19 PM (IST)
            
            मुंबई. फेमस भोजपुरी स्टार और भाजपा सांसद रवि किशन को पिछले दिनों फोन पर जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया था, जिसके बाद माहौल काफी गरमा गया था। वहीं, अब इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक्टर को धमकी देने वाले शख्स को पंजाब से गिरफ्तार कर लिया है, जिसके बाद आरोपी ने माफी भी मांगी है।
पुलिस ने रवि किशन को धमकी देने वाले शख्स को पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान अजय कुमार यादव नाम से हुई है। वह पंजाब प्रांत के लुधियाना के फतेहगढ़ मुहल्ला बग्गा कला का निवासी बताया जा रहा है। पूछने पर पता चला कि वह कपड़ा धोने का काम करता है।

पिछले दिनों एक्टर को धमकी देने के दौरान आरोपी ने कहा था कि वह चार दिन बाद बिहार आने पर सांसद को जान से मार देगा। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपी गिड़गिड़ाने लगा माफी भी मांगी और कहा कि वह मेहनत मजदूरी करके जीवनयापन करता है। नशे की हालत में उससे गलती हो गई। गोरखपुर के एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि सांसद रवि किशन को धमकी का मामला रामगढ़ताल थाने में दर्ज किया गया था और अब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
 
 
