47 की उम्र में एक बार फिर दिल हार बैठी पूजा बेदी, इस करोड़पति को कर रहीं हैं डेट
Wednesday, Mar 07, 2018-03:02 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस पूजा बेदी हमेशा ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रही हैं। एक बार फिर वह अपनी लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि 47 साल की उम्र में पूजा एक बिजनेसमैन को डेट कर रही हैं।
यह शख्स कोई और नहीं बल्कि पूजा के स्कूल फ्रैंड मैनेक कॉन्ट्रेक्टर हैं। इससे पहले पूजा 5 लोगों को डेट कर चुकी हैं। फिलहाल वह स्कूल फ्रेंड मैनेक कॉन्ट्रेक्टर को डेट कर रही हैं। दोनों Lawrence School Sanawar में पढ़ें हैं। स्कूल में मैनेक पूजा के सीनियर हुआ करते थे।
तीन साल सीनियर मैनेक और पूजा की स्कूल में कभी बात नहीं हुई थी बाद में दोनों, व्हाट्स ग्रुप में मिले और एक दूसरे को डेट करने लगे।
हाल ही में एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में पूजा ने बताया था कि वह मैनेक को डेट कर रही हैं। वह गोवा के रहने वाले हैं। गोवा में उनका एक रेस्त्रां है और पिछले साल जब पूजा गोवा गई थीं तो वह मैनेक के घर पर ही रुकी थीं। दोनों करीब 4 महीनों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
बता दें कि पूजा बेदी ने 1994 में तकरीबन साढ़े तीन साल तक डेटिंग के बाद फरहान फरनीचरवाला ने शादी कर ली थी। ये रिश्ता ज्यादा लंबे टाइम तक नहीं चल सका और 12 साल बाद दोनों ने डिवोर्स ले लिया। इसके बाद पूजा का नाम कई लोगों के साथ जोड़ा जा चुका है।