पूजा बेदी का बेटी अलाया की लव लाइफ को लेकर बयान, कहा- मेरे समय में वर्जित होना जरूरी था लेकिन अब मानसिकता बदल चुकी है
Monday, May 10, 2021-08:38 AM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस पूजा बेदी टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रह चुकी है। अब पूजा की बेटी अलाया फर्नीचरवाला भी उनकी राह पर चलती हुई बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकी है। हाल ही में पूजा ने बेटी की लव लाइफ को लेकर खुलकर बात की है। पूजा ने अलाया और ऐश्वर्य ठाकरे की डेटिंग की अफवाहों पर प्रतिक्रिया जाहिर की है।
पूजा ने अलाया की डेटिंग लाइफ से जुड़ी अफवाहों को ना ही कन्फर्म किया, ना ही उससे इनकार किया। पूजा ने कहा- 'अलाया की पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा अटकलें लगाई जाएंगी। मेरे समय में चीजें अलग थीं। उस समय बॉयफ्रेंड-फ्री होना, वर्जिन होना और गैर-शादीशुदा होना जरूरी था। आज हर एक इंसान को अपनी पर्सनल लाइफ का हक है।'
पूजा ने आगे कहा- 'करीना कपूर खान शादी के बाद बेहतर कर रही हैं। मैं कहूंगी कि इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव आया है और ऐसा हुआ है क्योंकि दर्शकों की मानसिकता बदली है। इसके लिए सोशल मीडिया का धन्यवाद।'
बता दें अलाया और बालासाहेब ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे रिलेशनशिप में हैं। अलाया ने कहा था- 'वह मेरा अच्छा दोस्त है। मुझे मालूम है कि यह कहने से लोगों को विश्वास नहीं होगा मगर हम अच्छे फैमिली फ्रेंड्स हैं।' दोनों की एक-साथ तस्वीरें भी वायरल होती रहती हैं।