सड़क फिल्म का सीक्वल बनाएंगी पूजा भट्ट

Sunday, Aug 26, 2018-10:56 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड अभिनेत्री एवं फिल्मकार पूजा भट्ट सुपरहिट सड़क फिल्म (Sadak Movie) का सीक्वल बनाने जा रही हैं। वर्ष 1991 में प्रदर्शित महेश भट्ट निर्देशित सुपरहिट फिल्म सड़क में संजय दत्त, पूजा भट्ट और सदाशिव अमरापुरकर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। पूजा भट्ट ने सड़क 2 (Sadak 2) पर काम शुरू होने की बात कही है। 

 सड़क फिल्म पोस्टर फोटो 

PunjabKesari, sadak film image, sadak movie photo,सड़क फिल्म फोटो,सड़क मूवी इमेज,सड़क फिल्म

सड़क 2 में आ सकती है आलिया भट्ट

उन्होंने कहा कि फिल्म सड़क के रीमेक का आइडिया संजय दत्त ने ही दिया था। उन्होंने ही इस फिल्म की अगली कड़ी बनाने की पहल की थी। पूजा ने कहा ‘फिल्म का प्रोडक्शन हाउस इसकी घोषणा करेगा। मैं बस इतना कह सकती हूं कि इसका निर्माण हो रहा है।
PunjabKesari, sadak film image, sadak movie photo,सड़क फिल्म फोटो,सड़क मूवी इमेज,सड़क फिल्म
बताया जा रहा है कि पूजा इस फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगी, हालांकि वह इस फिल्म में एक्टिंग करते हुए नजर आ सकती हैं। इसके अलावा ‘सड़क 2’ में संजय दत्त और आलिया भट्ट भी काम करते नजर आ सकते हैं।


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News