मौत से चंद घंटों पहले लिए शेफाली जरीवाला ने लिए थे Vitamin C IV Drip! दोस्त बोलीं-''नब्ज चल रही थी लेकिन आंखें...''
Tuesday, Jul 01, 2025-09:20 AM (IST)

मुंबई: 'कांटा लगा गर्ल' शेफाली जरीवाला अब हमारे बीच नहीं हैं। 27 जून की रात उनका निधन हो गया था। उनकी मौत की वजह अभी भी स्पष्ट नहीं हो पा रही है क्योंकि पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट रिजर्व रखी है। हालांकि ये ये जरूर बताया है कि उनका बीपी लो हो गया था और उसी की वजह से ऐसा हुआ। अब दोस्त पूजा घई ने भी एक्ट्रेस की मौत वाले दिन के बारे में कुछ खुलासे किए।
पूजा घई ने पत्रकार विक्की लालवानी को दिए इंटरव्यू में बताया कि शेफाली जरीवाला की मौत जिस रात को हुई थी उस वक्त क्या हुआ था और पराग त्यागी ने उनको क्या कुछ बताया था। उन्होंने 27 जून की रात का जिक्र करते हुए कहा-'उसकी फैमिली और मुझे जो समझ आया वो ये था कि घर पर भगवान सत्यनारायण की पूजा हुई थी। जब शेफाली का अंतिम संस्कार होना था, उस दिन हमें घर में एंट्री की परमिशन मिली थी। तो मैंने देखा कि पूरा घर सत्यनारायण की पूजा की वजह से सजा हुआ था। घर पर पूजा के लिए काफी अच्छा सेटअप किया था।
पूजा ने आगे बताया कि रात में शेफाली ने रोज की तरह अपना डिनर किया और पराग से सिम्बा को घुमाने के लिए कहा था, 'पराग जैसे ही नीचे गया, त्यों ही शेफाली ने उसे ऊपर बुला लिया। घर के जो हेल्पर थे उन्होंने उसके पति को बुलाया कहा कि दीदी की तबीयत ठीक नहीं है। आप ऊपर आकर उन्हें देख लीजिए तो पराग ने हेल्पर से कहा कि ठीक है तुम नीचे आओ इसे टहलाओ। मैं ऊपर आता हूं।'
पूजा घई ने आगे कहा-'पराग लिफ्ट के नीचे आने का वेट करने लगे। और हेल्पर नीचे आई और उसे सिम्बा को देते हुए वह ऊपर गए। पराग ने उसे देखा और उसकी नब्ज चेक की तो वह चल रही थी हालांकि उसकी आंखें नहीं खुल रही थीं और उसका शरीर सुन्न पड़ चुका था। इसलिए पराग को तुरंत एहसास हुआ कि कुछ ठीक नहीं है। वह फौरन उसे अस्पताल लेकर भागा। मगर इससे पहले कि उसे बेलेव्यू लाया जाता, वह पहले ही मर चुकी थी।'
पूजा घई ने आगे बताया कि शेफाली ने अपनी मौत वाले दिन विटामिन सी का IV ड्रिप लिया था। पूजा ने कहा-'उस दिन उसने विटामिन सी का ड्रिप लिया था। लेकिन जैसा मैंने कहा, विटामिन सी लेना बहुत नॉर्मल बात है। मतलब हम सभी विटामिन सी लेते हैं, है ना? मुझे लगता है कि कोविड के बाद से लोग विटामिन सी को रेगुलर बेसिस पर लेना शुरू कर चुके हैं।'
वहीं पीएम में ब्लड प्रेशर का तेजी से गिरना और हार्ट अटैक आना मौत की वजह बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि 27 जून को यानी जिस रात शेफाली जरीवाला की मौत हुई थी उस दिन उनके घर में पूजा थी और वो पूरे दिन व्रत पर थी। रिपोर्ट्स की मानें तो पूरे दिन जब व्रत में रहने के बाद जब शेफाली रात में खाना खाने गईं, तभी वह बेहोश होकर गिर गई थीं। इतना ही नहीं इससे पहले उऩ्होंने खाली पेट एंटी एजिंग का इंजेक्शन भी लिया था.शेफाली को यह मेडिसिन सालों पहले एक डॉक्टर की सलाह पर दी गई थीं और तब से वह हर महीने यह ट्रीटमेंट लेती आ रही थीं।