लाल किले पर होने वाली ''रामलीला'' में मंदोदरी बनेंगी पूनम पांडे, Raj Babbar का बेटा बना रावण

Thursday, Sep 18, 2025-02:57 PM (IST)

मुंबई: दिल्ली के लाल किला ग्राउंड में होने वाली लव कुश रामलीला की तैयारी जोर-शोर से चल रही है। यह शुरू 22 सितंबर को  होगी, जो 3 अक्टूबर 2025 तक चलेगी। इस रामलीला में 45 के करीब एक्टर्स हिस्सा लेने वाले हैं। कहा जा रहा है कि मनोज तिवारी भगवान परशुराम का किरदार निभाएंगे।

PunjabKesari

वहीं एक्ट्रेस पूनम पांडे रावण की पत्नी मंदोदरी बनने वाली हैं जबकि रावण का किरदार आर्य बब्बर निभाते नजर आएंगे। रामलीला के लिए पूनम पांडे का नाम सामने आया तो वो चर्चा में आ गई हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने इसे लेकर चुप्पी तोड़ी।

PunjabKesari

उन्होंने कहा-इस ऐतिहासिक और भव्य उत्सव का हिस्सा बनने का मौका मिला है. जो उनके लिए बहुत खुशी और गर्व की बात है। रामलीला सिर्फ एक धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि हमारी संस्कृति और परंपराओं का भी उत्सव है। इससे जुड़कर खुद को बहुत भाग्यशाली मानती हैं।रामलीला में हिस्सा लेने का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। 

PunjabKesari

गौरतलब है कि पूनम पांडे की निजी जिंदगी सुर्खियों में रही हैएक्ट्रेस के करियर की शुरुआत बतौर मॉडल हुई थी. ग्लैडरैग्स मैनहंट और मेगा मॉडल कॉन्टेस्ट 2010 के बाद वो सबकी नजरों में आई।वो टॉप 9 कंटेस्टेंट में रही थीं। फिर 29 कैलेंडर्स के लिए फोटोशूट किया। वह फिल्मों का हिस्सा भी रहीं जिसमें  नशा, लव इज पॉइजन, मालिनी एंड कंपनी, द वीकेंड समेत कई नाम शामिल हैं हालांकि, अपनी मौत की झूठी खबर फैलाने के बाद वो जमकर ट्रोल हुईं।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News