नो मेकअप लुक और लाॅन्ग कोट...सगाई के बाद स्पाॅट हुईं Dua Lipa, हसीना की इंगेजमेंट रिंग पर टिकी सबकी नजर
Wednesday, Jan 01, 2025-03:42 PM (IST)
लंदन: पाॅप सिंगर दुआ लीपा अक्सर अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में रहती हैं। लुक्स के साथ-साथ दुआ लीपा इस समय अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन ही खबर आई थी कि 9 की दुआ लीपा ने अपने बाॅयफ्रेंड कैलम टर्नर संग सगाई कर ली है।
खबरों के मुताबिक क्रिसमस के दौरान कैलम टर्नर ने रोमांटिक अंदाज में दुआ को प्रपोज किया और घुटनों पर बैठ अंगूठी पहनाई थी। वहीं अब सगाई के बाद दुआ लीपा को पब्लिक प्लेस पर स्पाॅट किया गया। इस दौरान हर किसी की नजर हसीना की इंगेजमेंट रिंग पर थीं।
दरअसल, दुआ लीपा हाल ही में योगा सेशन के लिए स्पाॅट हुईं थी। इस दौरान हसीना ऑफ व्हाइट ओवर कोट और जींस में स्टाइलिश लगीं। इस दौरान हसीना नो मेकअप लुक में थीं। दुआ की रिंग फिंगर में बड़ी सी डायमंड अंगूठी दिख रही थी।
यूरोप के सबसे बड़े ऑनलाइन डायमंड ज्वैलर 77 डायमंड्स की ज्वेलरी विशेषज्ञ आन्या वॉल्श ने इंग्लिश वेबपोर्टल को उस ज्वेलरी पीस के बारे में बताते हुए कहा- 'यह अंगूठी या तो एक क्लासिक सॉलिटेयर डायमंड है जिसे एक बड़े, सोने के बैंड पर जड़ा गया है, जो 18 कैरेट पीले सोने का लग रहा है। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।