टीवी का 'बाहुबली' शो : बॉलीवुड की फिल्मों से नहीं पीछे, 500 करोड़ रुपये का था बजट
Tuesday, Nov 19, 2024-03:38 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : साउथ सुपरस्टार सूर्या की फिल्म कंगुवा इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचा रही है और इसने 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। हालांकि, फिल्म अपने कुल बजट 350 करोड़ तक पहुंचने में अभी काफी पीछे है। हालांकि यह पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म या शो पर इतने पैसे खर्च किए गए हैं। इससे पहले भी बाहुबली और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्में भारी बजट में बनी थीं। लेकिन आज हम आपको टीवी के सबसे महंगे शो के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका एक एपिसोड बनाने में करोड़ों रुपये खर्च होते थे। इस शो का कुल बजट करीब 500 करोड़ रुपये था, और वह शो था पोरस। यह शो 2017-18 के बीच सोनी टीवी पर टेलीकास्ट हुआ था।
पोरस शो की कहानी
पोरस शो राजा पौरव की जिंदगी पर आधारित है, जो चौथी शताब्दी ईसा पूर्व में यूनानी सम्राट अलेक्जेंडर से भिड़े थे। शो में दिखाया गया है कि जब अलेक्जेंडर भारत पर कब्जा करने आया, तो राजा पौरव ने उसकी पूरी ताकत के सामने खड़ा होकर उसे कड़ी टक्कर दी थी। अंत में, अलेक्जेंडर ने पौरव की बहादुरी को सलाम किया और उससे दोस्ती का हाथ बढ़ाया।
भारी बजट और शानदार सेट
पोरस को बनाने में मेकर्स ने बाहुबली जैसी फिल्म के स्तर का शो बनाने का इरादा किया था। इसके लिए शानदार सेट्स तैयार किए गए, VFX का बेहतरीन इस्तेमाल हुआ, और युद्ध के सीन दिखाने के लिए हजारों कलाकारों की मदद ली गई। शो की अधिकतर शूटिंग विदेशों में, खासतौर पर थाईलैंड में हुई, जिससे इसका बजट और भी बढ़ गया।
एक एपिसोड पर करोड़ों खर्च
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोरस के करीब 299 एपिसोड थे और हर एपिसोड पर 1.70 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। इस शो ने टीवी के दूसरे महंगे शो सूर्यपुत्र कर्ण के बजट को भी पीछे छोड़ दिया था। इस शो में लक्ष्य लालवानी मुख्य भूमिका में थे, और अलेक्जेंडर का किरदार रोहित पुरोहित ने निभाया था।
फिल्में भी बजट में पीछे
पोरस का कुल बजट 500 करोड़ रुपये था, जो उस समय भारत की अधिकांश फिल्मों से भी ज्यादा था। हालांकि अब RRR, आदिपुरुष और कल्कि 2898 एडी जैसी फिल्मों ने इस बजट को पार कर लिया है, लेकिन उस समय बाहुबली 2 (250 करोड़), ब्रह्मास्त्र (350 करोड़), और कंगुवा (350 करोड़) जैसी फिल्मों का बजट पोरस के बजट से कम था।
पोरस शो की लोकप्रियता
पोरस को टीवी का बाहुबली कहा जाता था, और इस शो को 3 'इंटरनेशनल अवॉर्ड्स' भी मिले थे। हालांकि, शो का सीक्वल चंद्रगुप्त मौर्य 2018-19 में टेलीकास्ट किया गया था, लेकिन उसे पोरस जितनी पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई।
यह शो और उसका बजट आज भी भारतीय टीवी शो के इतिहास में एक बड़ा रिकॉर्ड बनकर सामने है।