IPL 2025: PBKS के आईपीएल प्ले ऑफ में क्वालिफाई करने पर खुशी से झूमीं प्रीतिं जिंटा, टीम के लिए लिखा खास मैसेज

Tuesday, May 20, 2025-11:59 AM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स आईपीएल में अपनी परफॉर्मेंस से धमाल मचा रही है। उनकी टीम राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर गई है।पंजाब किंग्स के आईपीएल प्ले ऑफ में क्वालिफाई करने पर प्रीति जिंटा खुशी से झूम उठी हैं।  उन्होंने सोमवार को टीम की तारीफ में पोस्ट शेयर किया। 

PunjabKesari

 

प्रीति जिंटा पंजाब और राजस्थान के मैच में पोल्का डॉट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। उन्होंने अपने लुक को शेड्स और हैट से कंप्लीट किया था। उन्होंने टीम की फोटोज के साथ अपनी भी एक तस्वीर शेयर की है।

PunjabKesari

इसके साथ प्रीति ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, “@punjabkingsipl की क्या शानदार जीत है! जिस तरह से टीम ने एकजुट होकर इस जीत के लिए स्ट्रगल किया, उस पर मुझे बहुत गर्व है। कल का दिन टीमवर्क, धैर्य और नेतृत्व के बारे में था।” उन्होंने खिलाड़ियों के जिक्र में @harpreetsbrar95, @shashanksingh027, @nehalwadhera, @shreyasiyer96 का खास धन्यवाद दिया और कोच रिकी पोंटिंग को भी टैग किया। पोस्ट के कैप्शन के लास्ट में उन्होंने #BasJeetnaHai और #SaddaPunjab जैसे हैशटैग को भी शामिल किया है। एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस पोस्ट पंजाब टीम और प्रीति जिंटा के फैंस प्यार बरसा रहे हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Preity G Zinta (@realpz)

PunjabKesariबता दें श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब किंग्स की टीम ने रविवार को आईपीएल के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया है। बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बराड़ के बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन की बदौलत पंजाब किंग्स की टीम ने रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स पर 10 रन से जीत दर्ज की। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो प्रीति जिंटा जल्द ही कमबैक करने जा रही हैं। वो सनी देओल क साथ फिल्म लाहौर 1947 में नजर आने वाली हैं।फिल्म को आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं। फिल्म में सनी देओल और प्रीति जिंटा के साथ अली फजल, करण देओल और शबाना आजमी भी नजर आएंगे।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News