कनिका ढिल्लन और कृति की ‘दो पत्ती’ का गाना बना 2025 का सबसे ज़्यादा स्ट्रीम किया गया गाना

Saturday, Dec 06, 2025-01:34 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कनिका ढिल्लन के लिए यह साल बेहद खास रहा है। उनकी प्रोडक्शन हाउस कथ्था पिक्चर्स और कृति सैनन की ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स द्वारा निर्मित नेटफ्लिक्स थ्रिलर दो पत्ती, जो 2024 की सबसे ज़्यादा देखी गई फिल्म बन चुकी है, अब एक और बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर चुकी है। फिल्म का soulful ट्रैक ‘रांझन’ 2025 में Spotify India का Most Streamed Song of the Year बन गया है।

परमपरा टंडन की मनमोहक आवाज़, साचे–परमपरा का संगीत और कौसर मुनीर के खूबसूरत बोलों से सजा रांझन पूरे साल प्लेलिस्ट्स पर छाया रहा और 2025 का सबसे बड़ा heartbreak anthem बनकर उभरा।

यह सफलता कनिका ढिल्लन के लिए एक और अहम जीत है, जो पिछले साल फिर आई हसीन दिलरुबा की को-प्रोड्यूसर के रूप में भी सफल रहीं। उनकी लगातार उपलब्धियों ने उन्हें ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स की कतार में ला खड़ा किया है, जो दमदार कहानियों और नई तरह की नैरेटिव स्टाइल के लिए जाने जाते हैं।

लेखन से लेकर प्रोडक्शन तक, कनिका ढिल्लन की यह नई यात्रा उनकी bold और layered कहानी कहने की शैली को और मजबूती देती है। मनमर्ज़ियां, केदारनाथ, जजमेंटल है क्या और रश्मि रॉकेट जैसी विविध फिल्मों में जटिल और यादगार किरदार रचने के बाद अब दो पत्ती और रांझन की कामयाबी उनके क्रिएटिव विज़न को और ऊंचा उठाती है।

इस उपलब्धि पर अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कनिका ढिल्लन ने कहा—
‘रांझन’ को मिला यह अपार प्यार मेरे लिए बेहद विनम्र करने वाला है। एक राइटर और प्रोड्यूसर के तौर पर मेरा हमेशा यही मकसद रहता है कि ऐसी कहानियाँ कहूँ जो लोगों से जुड़ें और उनके दिल में जगह बनाएँ। दो पत्ती की कहानी और इसका संगीत दर्शकों तक इतनी गहराई से पहुँचा, यह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। परमपरा, साचे, कौसर मुनीर और हमारे निर्देशक बॉब को बहुत-बहुत बधाई—इन्होंने एक ऐसा गाना रचा है जो लंबे समय तक श्रोताओं के दिलों में बसने वाला है।”

रांझन, दो पत्ती और फिर आई हसीन दिलरुबा की लगातार सफलताओं के साथ, कनिका ढिल्लन बतौर राइटर-प्रोड्यूसर मनोरंजन उद्योग में एक मजबूत और प्रभावशाली आवाज़ बनकर उभर रही हैं।

 


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News