''हराम के पैसे नहीं चाहिए'' सलमान के पिता के फिरौती बयान पर फूटा B!shon! समाज का गुस्सा
Saturday, Oct 19, 2024-01:49 PM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान की जान के दुश्मन और गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सिद्दीकी की मौत की जिम्मेदारी ली है। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई कई बार सलमान खान को मारने की धमकी दे चुका है। बीते दिन सलमान खान को धमकी मिली थी जिसमें उनसे 5 करोड़ की मांग की गई थी। इस धमकी के बाद एक्टर के पिता सलीम खान नेइंटरव्यू में साफ तौर पर कहा कि सलमान को मिल रही धमकियों पर खुलकर बात करते हुए इसे फिरौती का मामला बताया।
सलीम खान ने इस दौरान कहा-'सलमान खान ने हिरण का शिकार नहीं किया और ना ही उनके पास कोई बंदूक थी। सलमान ने आज तक एक कॉकरोच तक को नहीं मारा है।' इसके साथ ही सुपरस्टार को मिल रही धमकियों को उन्होंने फिरौती का मामला बताया था। अब उनके इस बयान पर बिश्नोई समाज की तरफ से पलटवार किया गया है।
सलीम खान के ताजा बयान पर अब बिश्नोई समाज भड़क उठा है और उनकी तरफ से बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पलटवार किया है और सलमान खान के परिवार को झूठा बताया। एक न्यूज चैनल से खास बातचीत में राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया ने कहा-'बिश्नोई समाज के प्रति सलमान खान के परिवार का यह दूसरा अपराध है और सलीम खान के बयान ने समाज को दुख पहुंचाया है। ना तो हमारे समाज को उसका पैसा चाहिए और ना ही लॉरेंस को उसके हराम के पैसे चाहिए। बिश्नोई समाज के लोग मेहनत करके अपना जीवन बसर करते हैं।'
बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बुढ़िया ने आगे कहा-'सलमान खान का परिवार झूठा है, क्योंकि हथियार पकड़ा गया है, कोर्ट से उसको सजा सुनाई गई है। मतलब वो सच बोल रहा है और क्या ये पुलिस, वन विभाग और सब झूठी है। बिल्कुल उसने शिकार किया है और हमारे गांव के पास शिकार किया है।'