''तेरे रैपटे पड़ेंगे'' आपस में भिड़े Prince Narula और Elvish Yadav,यूट्यूबर बोला-तुम जैसे सांपों की वजह से
Tuesday, Feb 18, 2025-02:51 PM (IST)

मुंबई: स्टंट बेस्ड रियलिटी शो 'एमटीवी रोडीज XX' इन दिनों काफी सुर्खियों में बना हुआ है। शो में पहले जहां एक कंटेस्टेंट ने प्रिंस पर 20 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगाया। इस विवाद में प्रिंस की पत्नी युविका चौधरी का नाम भी घसीटा था। वहीं अब मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी कर दिया है जिसमें एल्विश और प्रिंस आपस में भिड़ते नजर आ रहे हैं। वीडियो में चारों लीडर आपस में लड़ रहे हैं।इस दौरान प्रिंस नरूला और एल्विश यादव की आपस में तीखी नोकझोंक हो जाती है।
लड़ाई में एल्विश प्रिंस पर चिल्लाते हैं और कहते हैं कि तुम जैसे सांपों की वजह से हम पर केस लगे हुए हैं। इस पर प्रिंस जवाब देते हैं कि केस तेरे पर लगा हुआ है, मेरे पर नहीं जिसके बाद एल्विश अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए प्रिंस को अपनी बकवास अपने पास रखने की नसीहत देते हैं और दोनों लड़ते-लड़ते एक दूसरे के करीब पहुंच जाते हैं। इतने में दोनों थप्पड़ मारने की धमकी देते हुए नजर आए और फिर गुस्से में एल्विश प्रिंस संग धक्का-मुक्की करने लगे।
गौरतबल है कि एल्विश यादव फिलहाल सांपों की तस्करी मामले में जमानत पर बाहर चल रहे हैं, क्योंकि नोएडा पुलिस ने उन्हें रेव पार्टियों में सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोप में साल 2024 के मार्च में गिरफ्तार किया था. एल्विश ने इस मामले में खुद को निर्दोष बताया है और कहा है कि उन्हें सांप के जहर मामले में फंसाया जा रहा है।
शो की बात करें तो हर बार की तरह इस बार भी रणविजय सिंघा शो को होस्ट कर रहे हैंरोडीज में करीब 4 साल बाद एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने कमबैक किया है। इस साल रोडीज XX को प्रिंस नरूला, रिया चक्रवर्ती, नेहा धूपिया और एल्विश यादव गैंग लीडर के तौर पर लीड कर रहे हैं. ऑडिशन राउंड पूरा हो गया है। ऑडिशन के बारह एपिसोड के बाद यह 22 फरवरी से शुरू होने जा रहा है।