ग्लोबट्रॉटर इवेंट में ''अप्सरा'' बन पहुंची प्रियंका चोपड़ा, गले में भारी नेकलेस और व्हाइट लहंगा-साड़ी में कहर ढाती दिखीं एक्ट्रेस
Sunday, Nov 16, 2025-04:15 PM (IST)
मुंबई. 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा जहां भी जाती हैं, अपनी खूबसूरती और अदाओं से सबका ध्यान खींच ही लेती हैं। हाल ही में हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में आयोजित बहुप्रतीक्षित ग्लोबट्रॉटर इवेंट में भी कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला। दरअसल, हाल ही में प्रियंका अपने को-स्टार्स महेश बाबू, पृथ्वीराज सुकुमारन और दिग्गज निर्देशक एस.एस. राजामौली के साथ इवेंट में शिरकत करने पहुंचीं, जहां वो अपने गॉर्जियस लुक से सबका अटेंशन बटोरती नजर आईं। पीसी की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

लुक की बात करें तो इस दौरान प्रियंका चोपड़ा व्हाइट कलर की खूबसूरत लहंगा-साड़ी पहने नजर आईं, जिसमें वह किसी दैवी अप्सरा की तरह अलौकिक और आकर्षक दिख रही थीं।

उन्होंने कमर पर स्टाइलिश बेल्ट लगाई, जिसने पूरे लुक को दिया स्ट्रक्चर्ड टच दिया।

भारी और रॉयल नेकलेस, मैचिंग मांग टीका और स्लीक ब्रेसलेट-इन सभी चीजों ने मिलकर उनके लुक को और भी शाही और मनमोहक बना दिया।

पैपराजी के सामने प्रियंका लगातार मुस्कुराते हुए पोज देती दिखीं। वहीं स्टेज पर भी वह फैंस को हाथ हिलाकर अभिवादन करती रहीं और सभी का गर्मजोशी से "नमस्ते" कहकर स्वागत किया।

फिल्म में प्रियंका निभा रहीं 'मंदाकिनी' का किरदार
ग्लोबट्रॉटर इवेंट के दौरान प्रियंका को महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर और उनकी बेटी सितारा के साथ बात करते भी देखा गया।

राजामौली की इस बहुप्रतीक्षित फिल्म में प्रियंका चोपड़ा 'मंदाकिनी' के नाम से एक बेहद महत्वपूर्ण और गहन किरदार निभा रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद इस फिल्म से अपना फर्स्ट लुक शेयर किया था, जिसे देख फैंस का उनके कमबैक को लेकर उत्साह काफी बढ़ गया।
