Bollywood Top News: इंटरनेट पर छाया प्रियंका चोपड़ा का बिकिनी लुक..युजवेंद्र चहल से तलाक लेंगी धनश्री वर्मा !

Saturday, Jan 04, 2025-04:55 PM (IST)

मुंबई: मनोरंजन जगत से 4 जनवरी को एक बड़ी खबरें सामने आईं। जहां एक तरफ 'देसी गर्ल' प्रियंका चोपड़ा ने अपने नए साल के जश्न की तस्वीरें शेयर कर लोगों का दिल जीत लिया है। इसके अलावा फेमस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादीशुदा जिंदगी में हलचल की खबरें सामने आईं हैं। इसके अलावा न्यू ईयर मनाकर साथ लौटे अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की तस्वीरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं। आइए डालते हैं मनोरंजन जगत की खबरों पर एक नजर... 

नेपाल के लोकप्रिय बाल गायक का निधन: 15 की उम्र में सचिन परियार ने ली अंतिम सांस,लाडले के पार्थिव शरीर से लिपट कर रोईं मां

नेपाल के एक लोकप्रिय बाल गायक सचिन परियार अब हमारे बीच नहीं रहे। सचिन परियार को पहले इलाज के दौरान ऑक्सीजन की कमी हुई और फिर हार्ट अटैक के चलते महज 15 की उम्र में उनका निधन हो गया।  रिपोर्टों के अनुसार, सचिन का इलाज काठमांडू के त्रिभुवन यूनिवर्सिटी टीचिंग हॉस्पिटल में चल रहा था जहां 2 जनवरी, 2025 को  उन्होंने अंतिम सांस ली। हाॅस्पिटल के सूत्रों ने पुष्टि की कि सिंगर कई वर्षों से कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे थे और 5 सालों से इलाज करवाने के बाद भी उनकी तबीयत बिगड़ती रही जिससे उनकी दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई।


Virat Kohli के आउट होते ही खौला अनुष्का शर्मा का खून, कैमरे में कैद हुआ 'मिसेज कोहली' का ऐसा रिएक्शन

 

बाॅलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा और विराट कोहली बॉलीवुड के चर्चित कपल्स में से एक हैं। इस कपल में एक काॅमन बात ये हैं कि दोनों ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली को मीडिया पर भड़कते हुए देखा गया था। विराट कहली मीडिया से प्राइवेसी देने की बात करते नजर आए थे। इसी बीच अनुष्का शर्मा ने एक बार फिर से सुर्खियां बटोरनी शुरू कर दी हैं।सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा की एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है जिसमें वो गुस्से में दिख रही हैं।  दरअसल इन दिनों विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैच सीरीज के लिए खेल रहे हैं। सिडनी में चल रहे मैच में विराट कोहली पूरे जोश के साथ मैदान पर उतरे थे हालांकि विराट कोहली 17 रन बनाते ही आउट हो गए। ऐसे में अनुष्का शर्मा का रिएक्शन कैमरे पर कैद हो गया जो बेहद ही गुस्से वाला है। 

शादी को 1 साल:हैप्पी एनिवर्सरी लव....आइरा खान का नुपुर संग शेयर की प्यारी तस्वीरें,रोमांस में डूबा दिखा कपल

बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान की लाडली बेटी आइरा खान अब मैरिड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। आइरा ने 3 जनवरी 2024 को बॉयफ्रेंड रहे फिटनेस एक्सपर्ट नुपुर शिखरे संग रजिस्टर्ड मैरिज की थी। अब कपल की रजिस्टर्ड मैरिज को 1 साल हो गया है। इस खास दिन पर आइरा ने पति नुपुर शिखरे संग प्यारी और रोमांस से भरी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। लुक की बात करें तो दोनों ट्रेडिशनल लुक में दिख रहे हैं।

कड़कती ठंड में बिकिनी पहन प्रियंका ने दिखाया किलर फिगर, समंद किनारे पति और बेटी संग रेत में खेल मनाया नए साल का जश्न​

'देसी गर्ल' यानि एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी लाइफ से जुड़ी हर बात फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं। अब प्रियंका ने अपने न्यू ईयर सेलिब्रेशन की झलक फैंस के साथ शेयर की है। प्रियंका ने फैमिली के साथ समंदर किनारे एंजॉय करते हुए नए साल का वेलकम किया था। 

All Is Well: पत्नी ऐश्वर्या संग अभिषेक और चहचहाती आराध्या... न्यू ईयर मनाकर मुंबई लौटे बच्चन परिवार के बहू-बेटा

बच्चन फैमिली के बहू बेटे यानि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन बीच मनमुटाव और तलाक की खबरें काफी समय से आ रही थीं। हालांकि जब कपल बेटी आराध्या के स्कूल फंक्शन और एक वेडिंग रिसेप्शन में साथ नजर आए तो सब शांत हो गईं। वहीं एक बार फिर ये कपल बेटी आराध्या के साथ 4 जनवरी की सुबह एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुआ। लुक की बात करें तो अभिषेक ने ग्रे कलर की हुडी पहनी थी। 

'मुझे मां पसंद थी बेटी नहीं' बॉलीवुड की इस हसीना के साथ काम नहीं करना चाहते राम गोपाल वर्मा

फिल्म मेकर राम गोपाल वर्मा दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी के बहुत बड़े फैन रहे हैं। एक वक्त ऐसा था जब वह श्रीदेवी की एक झलक पाने के लिए तरसते थे।उन्होंने कई बार 'मिस्टर इंडिया' एक्ट्रेस की खुलकर तारीफ भी की है। इतना ही नहीं वह श्रीदेवी के साथ फिल्म भी करना चाहते थे।  इस बात का जिक्र खुद एक इंटरव्यू में राम गोपाल वर्मा कर चुके हैं। वहीं अब रामगोपाल वर्मा ने दिवंगत एक्ट्रेस की बेटी जाह्नवी कपूर को लेकर ऐसी बात कही है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है।

 

क्या धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ले रहे हैं तलाक? दोनों ने सोशल मीडिया पर किया एक-दूसरे को Unfollow


फेमस कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की शादीशुदा जिंदगी में हाल ही में तलाक को लेकर अफवाहें फैल गई हैं। इस जोड़े ने 22 दिसंबर, 2020 को शादी की थी, लेकिन अब दोनों के बीच किसी समस्या की बातें उठ रही हैं। आइए जानते हैं कि ये अफवाहें क्यों उड़ी हैं।

 

कैंसर ने ली एक और जान: मशहूर एक्ट्रेस Aparna Malladi का निधन, 54 की उम्र में ली अंतिम सांस

  साउथ इंडस्ट्री से एक दुखद भरी खबर सामने आई है। खबर है कि एक और मशहूर एक्ट्रेस अपर्णा मल्लादी का निधन हो गया है। कैंसर ने न जाने कितने स्टार्स की जान ली हैं और अब अपर्णा मल्लादी भी कैंसर की लड़ाई हार गई हैं। अपर्णा मल्लादी ने 54 की उम्र में दो जनवरी की सुबह लॉस एंजेलिस, अमेरिका में अंतिम सांस ली। उनके निधन से परिवार और फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है।   

उसके पास रोमांस का वक्त नहीं..गोविंदा के साथ नहीं रहतीं पत्नी सुनीता! बोलीं- अगले जन्म में ऐसा पति नहीं चाहिए

गोविंदा और सुनीता आहूजा की शादी को 37 साल हो चुके हैं और उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया जाता है। दोनों जब भी किसी इवेंट या शो में साथ नजर आए, तो खूब मस्ती करते दिखे।  लेकिन अब लगता है कि गोविंदा और उनकी सुनीता के बीच खटपट चल रही है। ये सवाल इसलिए क्योंकि अपनी बेबाकी और तीखे अंदाज के लिए पूरी इंडस्ट्री में जाने जानी वाली सुनीता आहूजा ने एक इंटरव्यू में अपनी निजी जिंदगी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। 

बीफ खाने वाले को राम मंदिर...रणबीर कपूर पर भड़के सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य

'मैं कोई ऐसा गीत गाऊं', 'सुनो ना' जैसे सदाबहार गानों के लिए पहचाने जाने वाले सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य इस समय अपने बयानों को लेकर सुर्खियों मों बने हुए हैं। पिछले दिनों उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान को लेकर अपने इंटरव्यू में बात की थी और काफी कुछ कहा था। वहीं अब उन्होंने रणबीर कपूर को जमकर निशाना साधा। अभिजीत भट्टाचार्य ने रणबीर कपूर के अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन में शामिल होने को लेकर सवाल खड़े किए हैं।

'पुष्पा 2' स्क्रीनिंग भगदड़ मामला:जमानत राशि जमा करने कोर्ट पहुंचे अल्लू अर्जुन, बीते दिन मिली थी एक्टर को राहत

'पुष्पा 2' फेम अल्लू अर्जुन को  'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ मामले में 3 जनवरी को नामपल्ली कोर्ट ने रेग्युलर जमानत दे दी थी। कोर्ट ने अल्लू को राहत देने वाला फैसला सुनाते हुए उन्हें नियमित जमानत दे दी थी। कोर्ट ने एक्टर को जमानत की शर्तों के तहत पचास हजार रुपये और 2 जमानती पेश करने का भी निर्देश दिया था। वहीं आज शनिवार को जमानत के बाद एक्टर नामपल्ली में मेट्रोपॉलिटन क्रिमिनल कोर्ट  पहुंचे जहां वह जमानत राशि जमा करेंगे।

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News