6 साल बाद भारतीय सिनेमा में प्रियंका चोपड़ा का कमबैक, शेयर किया फर्स्ट पोस्टर, बोलीं- ''नया दौर शुरू होगा''
Thursday, Nov 13, 2025-05:21 PM (IST)
मुंबई. हिंदी सिनेमा से लेकर हॉलीवुड तक अपनी अदाकारी का जलवा बिखेर चुकीं प्रियंका चोपड़ा जोनस अब एक बार फिर भारतीय फिल्मों में वापसी के लिए तैयार हैं। लंबे वक्त से उनके फैंस उनकी किसी भारतीय फिल्म का इंतजार कर रहे थे और अब यह इंतजार खत्म होता नजर आ रहा है। साउथ सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर एस.एस. राजामौली और सुपरस्टार महेश बाबू की अपकमिंग फिल्म ‘ग्लोबट्रोटर’ (Globetrotter) में प्रियंका चोपड़ा मुख्य भूमिका निभाती नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म से उन्होंने अपना पहला लुक शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है।
बुधवार को प्रियंका चोपड़ा ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर फिल्म ‘ग्लोबट्रोटर’ से अपना पहला लुक शेयर किया। पोस्टर में प्रियंका पीली साड़ी पहने, हाथ में बंदूक थामे एक्शन मोड में नजर आ रही हैं। उनके चेहरे के एक्सप्रेशन और तीखे लुक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
She’s more than what meets the eye… say hello to Mandakini. #GlobeTrotter@ssrajamouli @urstrulyMahesh @mmkeeravaani @SriDurgaArts @SBbySSK @PrithviOfficial pic.twitter.com/3KqKnb2D5h
— PRIYANKA (@priyankachopra) November 12, 2025
पोस्टर शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा –“वह जितनी दिखती है, उससे कहीं ज्यादा है… मिलिए मंदाकिनी से और कहिए नमस्ते।”
इस लाइन से साफ है कि फिल्म में उनका किरदार ‘मंदाकिनी’ नाम की एक रहस्यमयी और दमदार महिला का है, जो जितनी खूबसूरत है, उतनी ही खतरनाक भी।
सोशल मीडिया पर फैंस की दीवानगी
फर्स्ट लुक सामने आते ही #PriyankaChopra और #Globetrotter सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे। फैंस प्रियंका की इस एक्शन अवतार की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
एक फैन ने एक्स पर प्रियंका से पूछा कि क्या वह अब भारतीय फिल्मों में वापसी कर रही हैं? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने लिखा – “उम्मीद है कि यह एक नए दौर की शुरुआत होगी और मैं भारतीय सिनेमा में वापसी करूंगी। मुझे यकीन नहीं कि आगे क्या होगा, लेकिन इतना जरूर जानती हूं कि यह अनुभव अविश्वसनीय होगा।”
प्रियंका के इस बयान से फैंस की उम्मीदें और भी बढ़ गई हैं कि प्रियंका आने वाले समय में बॉलीवुड और टॉलीवुड दोनों में एक्टिव नजर आएंगी।
बता दें, एस.एस. राजामौली की फिल्म ग्लोबट्रोटर एक ग्लोबल एक्शन-एडवेंचर ड्रामा बताई जा रही है, जिसकी कहानी कई देशों में फिल्माई जाएगी। मूवी में महेश बाबू मुख्य पुरुष किरदार निभा रहे हैं, जबकि प्रियंका उनकी को-स्टार होंगी।
