प्रियंका चोपड़ा ने महेश बाबू और पृथ्वीराज संग शेयर की खास तस्वीरें, ब्लैक शियर शर्ट और स्कर्ट में बेहद ग्लैमरस दिखीं एक्ट्रेस
Tuesday, Nov 18, 2025-01:41 PM (IST)
मुंबई. दिग्गज निर्देशक एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित पैन-इंडिया फिल्म ‘वाराणसी’ का टीज़र रिलीज़ होते ही इंटरनेट पर सनसनी फैल गई। फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन जैसे बड़े सितारे एक साथ नज़र आने वाले हैं। टीज़र लॉन्च के बाद अब फिल्म की स्टारकास्ट फिल्म के प्रमोशन में जुट गई है। इसी बीच प्रियंका ने अपने को-स्टार्स के साथ कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं और महेश बाबू-पृथ्वीराज संग काम करने की अपनी खुशी व्यक्त की।
महेश बाबू और पृथ्वीराज संग शेयर की सेल्फी
प्रियंका चोपड़ा ने मंगलवार को इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं और कैप्शन में लिखा- “तेलुगु और मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज कलाकारों के साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए सम्मान की बात है। राजामौली सर की फिल्म का हिस्सा बनना किसी सपने के सच होने जैसा है।”
प्रियंका ने आगे लिखा-“कास्ट और राजामौली सर के साथ मिलकर दुनिया भर के मीडिया से फिल्म के बारे में बात करना अद्भुत क्षण था। उनकी उत्सुकता और रिएक्शन देखकर दिल खुश हो गया। भगवान की कृपा से हम सभी दर्शकों की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। जय श्री राम।”
शेयर की गई पहली तस्वीर में एक्ट्रेस खुद महेश बाबू और पृथ्वीराज के साथ सेल्फी लेती हुई दिख रही हैं। दूसरी फोटो में तीनों स्टार्स कैमरे की ओर देखकर पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वहीं, अन्य तस्वीरों मे प्रियंका ब्लैक शियर शर्ट और ब्लैक स्कर्ट में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं और कैमरे के सामने दिलकश पोज दे रही हैं।
बता दें, एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित ‘वाराणसी’ फिल्म में महेश बाबू- रुद्र, प्रियंका चोपड़ा- मंदाकिनी, पृथ्वीराज सुकुमारन- कुम्भा की भूमिका निभा रहे हैं।यह फिल्म संक्रांति 2027 के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
