Priyanka के भाई और भाभी की हुई हल्दी सेरेमनी, चोपड़ा परिवार के साथ नीलम उपाध्याय ने किया खूब एंजॉय
Wednesday, Feb 05, 2025-04:58 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_16_54_320568041priyankachopra.jpg)
बाॅलीवुड तड़का : प्रियंका चोपड़ा के भाई सिद्धार्थ चोपड़ा अब शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। सिद्धार्थ और नीलम उपाध्याय की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं। हाल ही में दोनों की हल्दी सेरेमनी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सिद्धार्थ और नीलम दोनों ही जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
हल्दी सेरेमनी के दौरान नीलम अपनी होने वाली सास के साथ मस्ती करती हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में वह अपनी सास की गोद में बैठी हुई हैं। हल्दी में नीलम ने येलो कलर का खूबसूरत आउटफिट पहना था और साथ ही हैवी ज्वैलरी भी पहनी थी। इस दौरान नीलम बहुत प्यारी और खूबसूरत लग रही थीं।
नीलम ने अपनी फैमिली के साथ भी खूब डांस किया। हल्दी सेरेमनी में सभी लोग येलो रंग के कपड़े पहनकर पहुंचे थे और डांस करते हुए खुश दिखाई दे रहे थे। प्रियंका चोपड़ा की होने वाली भाभी और सिद्धार्थ का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
नीलम ने अपनी मेहंदी की फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसमें वह मेहंदी फ्लॉन्ट करती हुई नजर आईं। नीलम ने ग्रीन शरारे में बहुत सुंदर नजर आ रही थीं और अपनी दोस्तों के साथ पोज देती दिखी थीं। वह अपने सभी फंक्शन्स का भरपूर आनंद ले रही हैं।
हालांकि, नीलम और सिद्धार्थ की शादी की तारीख अभी तक नहीं बताई गई है, लेकिन इन दोनों के फंक्शन्स को देखकर यह लगता है कि अब इनका संगीत और फिर शादी का फंक्शन होने वाला है, क्योंकि नीलम को पहले ही मेहंदी लग चुकी है। वहीं, प्रियंका चोपड़ा के घर मंगलवार को माता की चौकी रखी गई थी, जो शादी की रस्मों की शुरुआत मानी जाती है।