‘पहरेदार पिया की’ बंद होने पर प्रोड्यूसर का विवादित बयान, बोले मिसकैरेज...
Wednesday, Aug 30, 2017-01:09 PM (IST)

मुंबई: सोनी टीवी पर दिखाए जाने वाला सबसे विवादित शो ‘पहरेदार पिया की’ बंद हो गया है। इस बात का सबसे ज्यादा दुख शो के प्रोड्यूसर शशि और सुमित मित्तल को हुआ है। उनका कहना है कि वो जल्द ही दर्शकों के लिए एक दूसरा शो लेकर आएंगे।
शशि ने लोगों को बताया कि शो के बंद होने से उन्हें काफी दुख हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारी टीम ने इस शो के लिए कड़ी मेहनत की थी। शो के बंद होने से उन्हें ऐसा फील हो रहा है जैसे कि मिसकैरेज हो गया हो।
उन्होंने कहा कि उनके पहले शो के विवादों में पड़ने के बाद वो नहीं चाहते कि उनका अगला शो भी किसी नए विवाद में पड़ जाए इसलिए वो इस बार शो की स्क्रिप्ट पर खास ध्यान देंगे। इतना ही नहीं उन्होंने ये भी बताया कि वो अपने अगले शो के लिए प्राइम स्लॉट भी चाहते हैं।
दरअसल शो में नाबालिग कलाकार और कुछ आपत्तिजनक सीन्स को लेकर दर्शकों ने शिकायत की थी जिसके बाद सोनी टीवी ने आखिरकार इस शो को ऑफ एयर करने का फैसला किया था।