राजधानी दिल्ली में हुआ फिल्म ''हनुमान'' का प्रमोशन

Thursday, Jan 11, 2024-04:52 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। में फिल्म 'हनुमान' की टीम प्रमोशन के लिए दिल्ली आई थी। दिल्ली के द मेट्रोपॉलिटन होटल में आयोजित प्रमोशन कार्यक्रम में फिल्म के अभिनेता तेजा सज्जा, निर्माता निरंजन रेड्डी और निर्देशक प्रशांत वर्मा उपस्थित थे। 12 जनवरी को रिलीज होने जा रही 'हनुमान' को आरकेडी स्टूडियो ने प्रस्तुत किया गया है, जबकि इसका निर्माता प्राइमशो एंटरटेनमेंट है।


निर्देशक प्रशांत वर्मा की 'हनुमान' का ट्रेलर वीरता और शक्ति की महाकाव्य कहानी बताता है, जो साबित करता है कि रचनात्मकता और जुनून किसी भी चुनौती को पार कर सकता है। फिल्म की अनूठी यात्रा के बारे में प्रशांत वर्मा कहते हैं, "हनुमान" ?आपकी सामान्य फिल्म नहीं है; बल्कि यह एक जुनूनी प्रोजेक्ट है, जो मेरी टीम के अद्भुत सहयोग से साकार हुआ है।

एक साधारण विचार से शुरू होकर हनुमान की कहानी सामने आई और हमारे सिनेमाई सपनों को नई ऊंचाइयों पर ले गई। हनुमान केवल एक पात्र नहीं हैं; बल्कि यह एक महाकाव्य सिनेमाई ब्रह्मांड की शुरुआत है, जो दर्शकों के लिए कुछ विशिष्ट भारतीय और जादुई लेकर आता है।'


फिल्म के लीड हीरो तेजा सज्जा ने फिल्म को लेकर खुशी जताते हुए कहा, ''हनुमान' का हिस्सा बनना वास्तव में मेरे लिए विशेष उपलब्धि है। अंजनाद्रि की रहस्यमय दुनिया में एक युवा और कमजोर लड़का, जो कभी गैर-जिम्मेदार भी था, को भगवान हनुमान के आशीर्वाद से अलौकिक क्षमताओं से सम्मानित किया जाता है।'


Content Editor

Varsha Yadav

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News