“मना ली ईद, खा ली खीर, हो गए ठंडे..इस्लाम कबूलने के बाद पुनीत सुपरस्टार का मुस्लिमों पर विवादित बयान, भड़का लोगों का गुस्सा

Thursday, Apr 03, 2025-12:49 PM (IST)

मुंबई. इंटरनेट पर्सनालिटी पुनीत सुपरस्टार इन दिनों काफी चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले पुनीत ने सोशल मीडिया पर दावा किया था कि उन्होंने इस्लाम धर्म को अपना लिया है। इसके साथ ही उन्होंने हजरत निजामुद्दीन की दरगाह पर जियारत करने और जामा मस्जिद में नमाज पढ़ने का वीडियो भी शेयर किया था। वहीं, अब उनका एक नया वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें वह मुसलमानों के बारे में आपत्तिजनक बातें करते नजर आ रहे हैं। उनके इस वीडियो के बाद लोग उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं।

 

विवादित बयान
पुनीत सुपरस्टार ने अपने नए वीडियो में मुसलमानों को "पंक्चर बनाने वाला" कह दिया, जिसके बाद से उनके इस वीडियो पर जमकर बवाल मच गया। वीडियो के कमेंट सेक्शन में लोग उनकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं।


 

वीडियो का कंटेंट
पुनीत ने 1 अप्रैल को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कहते हुए नजर आ रहे हैं, “मना ली ईद, खा ली खीर, घूम लिए मार्केट में बाइके ले लेकर, देख ली सिनेमा हॉल में पिक्चर, हो गए ठंडे। अब भाई कल आकर, जल्दी आकर दुकान खोल लो, मुझे अपनी गाड़ी में पंक्चर बनवाना है। तीन पंक्चर हो चुके हैं मेरी गाड़ी में। जल्दी आ जाओ फटाफट से।” इस वीडियो के बाद उनके बयान पर सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सिलसिला शुरू हो गया।  हालांकि, अब उनका ये वीडियो इंस्टाग्राम से हटा दिया गया है।

 

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं
पुनीत के वीडियो पर कई यूजर्स ने नाराजगी जताई है। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, "भाई, अब तुम्हारा नाली में बैठने का वक्त आ गया है, चलो जाओ कंटेंट बनाओ, ईएमआई भी तो भरनी है।" वहीं एक अन्य यूजर ने पुनीत को गिरगिट तक कह डाला, क्योंकि वह अपनी बातें बहुत जल्दी बदलते रहते हैं। कुछ यूजर्स ने उनका मजाक उड़ाते हुए लिखा, "भाई, तुम कौन हो? न तुम हिंदू हो और न तुम मुस्लिम, तुम क्या हो?" एक और यूजर ने लिखा, "आ गया अपनी औकात पर, ये न किसी को खुश करता है, न दुखी।" एक और मजाकिया कमेंट में लिखा गया, "पहले का पैसा तो दे पंक्चर का।"

 बता दें, यह पहली बार नहीं है पुनीत सुपरस्टार सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोल्स का शिकार होते रहते हैं। उनके द्वारा किए गए कई पोस्ट और वीडियो सोशल मीडिया पर विवादों का कारण बन चुके हैं।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News