पंजाबी फिल्म दुल्ला भट्टी होगी आज रिलीज

Friday, Jun 10, 2016-03:41 PM (IST)

जालंधर: अभिभावकों के पुत्र प्रेम को दर्शाती तथा दुल्ला भट्टी की मशहूर गाथा के आस पास घूमती पंजाबी फिल्म दस जून को रिलीज होगी। फिल्म के मुख्य  किरदार दुल्ले का रोल निभाने वाले मुख्य कलाकार बीनू ढिल्लो ने बताया कि यह फिल्म इतिहास के प्रसिद्ध पात्र दुल्ला भट्टी के जीवन से प्रभावित एक अलग विषय वाली फिल्म है जो पंजाबी सिनेमा जगत के लिए नया मील का पत्थर साबित होगी। 

दुल्ला भट्टी पंजाबी फिल्म आज होगी रिलीज

उन्होंने बताया कि अमन हुंदल, सरदार सोही, देव खरोड़ अमर नूरी, बी एन शर्मा, निर्मल रिशी और मलकीत रोनी ने फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। कलाकार सरदार सोही और देव खरोड़ ने बताया कि यह फिल्म एक ऐसे नौजवान की भावनाओं पर आधारित है जो अपने सपने सच करने के लिए अपनी ऐशो आराम की जिंदगी को बदल लेता है। उन्होंने बताया कि फिल्म का निर्देशन मीनार मलहोत्रा तथा निर्माण नमन गुप्ता, मनी धालीवाल, अमितांस व शक्ति मनचंदा ने किया है।


Konika

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News