''उसे रिलीज करो..पाक एक्टर फवाद खान की फिल्म ''अबीर गुलाल'' के इंडिया में बैन होने पर बोले प्रकाश राज

Monday, May 05, 2025-10:42 AM (IST)

मुंबई. एक्टर प्रकाश राज अक्सर अपने बेबाक बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। वो अक्सर सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात खुलकर लोगों के बीच रखते नजर आते हैं। अब हाल ही में प्रकाश राज ने पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' के इंडिया में बैन होने पर बात की है।


हाल ही में जब एक इंटरव्यू में प्रकाश राज से फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' पर बैन लगने से जुड़ा सवाल किया गया तो एक्टर ने कहा, 'मैं किसी भी फिल्म को बैन करने के समर्थन में नहीं हूं, चाहे वो कोई प्रोपेगैंडा फिल्म हो या किसी और तरह की फिल्म, आप उसे रिलीज करो। आप लोगों को तय करने दो, ये उनका अधिकार है। आप किसी फिल्म को बैन नहीं कर सकते जबतक उस फिल्म में पोर्नोग्राफी या चाइल्ड एब्यूज जैसी चीजें नहीं दिखाई जा रहीं।'

इसके आगे प्रकाश राज ने दीपिका की फिल्म पठान के गाने 'बेशर्म रंग' विवाद पर भी अपनी बात रखी और कहा, 'आज के समय में कोई भी किसी बात से आहत हो सकता है। दीपिका पादुकोण की फिल्म के एक गाने में सिर्फ उनकी ड्रेस के कलर पर लोग भड़क गए। कहने लगे कि मैं दीपिका पादुकोण की नाक काट दूंगा, मैं उसका सिर काट दूंगा। वो किसी भी चीज पर हंगामा कर सकते हैं। ये सब जो सरकार है, वो उन्हें ऐसा करने के लिए सपोर्ट कर रहे हैं ताकि समाज में एक डर बना रहे।'

 

बता दें, पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद इंडिया में बैन हो गई थी। सिर्फ फिल्म ही नहीं, इस हमले के बाद पाकिस्तान के कई स्टार्स जैसे हानिया आमिर, माहिरा खान, फवाद खान, अली जफर को देश में इंस्टाग्राम पर भी बैन कर दिया गया।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News