''पुष्पा 2'' की हीरोइन रश्मिका मंदाना के साथ हादसा, जिम में घायल हुईं एक्ट्रेस, टली फिल्म की शूटिंग
Friday, Jan 10, 2025-12:36 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना पुष्पा 2 की रिलीज के बाद से ही लगातार सुर्खियों में हैं। पुष्पा पार्ट 1 की तरह ही इसके पार्ट 2 में भी रश्मिका की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया है। इसी बीच सबका दिल जीतने वाली श्रीवली के साथ एक हादसा हो गया। एक्ट्रेस हाल ही में जिम में चोट का शिकार हो गईं, जिसके कारण उनके प्रोजेक्ट की शूटिंग रोकनी पड़ी है। वहीं, इस खबर के बाद रश्मिका के फैंस उनके लिए चिंतित हो गए हैं।
रश्मिका को डॉक्टरों ने सलाह दी है कि वह पूरी तरह से ठीक होने के लिए थोड़ा आराम करें। इसके बाद ही वह अपने बिज़ी शेड्यूल पर लौट सकती हैं।
रश्मिका मंदाना के एक करीबी सूत्र ने कहा, "रश्मिका को हाल ही में जिम में चोट लगी थी और वह आराम करके ठीक हो रही हैं। हालांकि, इस वजह से उनकी आने वाले प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कुछ समय के लिए रुक गई है। अब वह पहले से काफी बेहतर महसूस कर रही हैं और जल्द ही सेट पर वापसी करेंगी।"
पुष्पा 2 में धमाल मचाने के बाद रश्मिका मंदाना जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। एक्ट्रेस जल्द ही सलमान खान की मच अवेटड फिल्म सिकंदर में एक्टर के साथ स्क्रीन शेयर करती नजर आएंगी।