‘पुष्पा 2: द रूल’ ने Worldwide Box Office पर एक बार फिर किया बड़ा कारनामा, रचा नया इतिहास
Friday, Dec 27, 2024-12:30 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार सफलता के साथ लगातार रिकॉर्ड बना रही है। इस फिल्म ने ना सिर्फ भारत में बल्कि पूरी दुनिया में डंका बजाया है। रिलीज के केवल 7 दिनों के भीतर इस फिल्म ने 1000 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर इतिहास रच दिया था, और अब यह फिल्म एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है।
पुष्पा 2 का नया रिकॉर्ड
‘पुष्पा 2: द रूल’ ने अब तक 1705 करोड़ रुपये की कमाई की है, और यह कमाई फिल्म ने केवल 21 दिनों में की है। इस तरह से, यह फिल्म सबसे तेज़ भारतीय फिल्म बन गई है जिसने 21 दिनों में 1700 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। मेकर्स ने इस उपलब्धि को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा कि ‘पुष्पा 2’ 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन चुकी है, और यह लगातार रिकॉर्ड तोड़ रही है।
अल्लू अर्जुन का स्टारडम
इस फिल्म की सफलता ने अल्लू अर्जुन को भारत का सबसे बड़ा फिल्म स्टार बना दिया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी जबरदस्त पकड़ बनाई है, जिससे साफ है कि दर्शकों को यह फिल्म बहुत पसंद आ रही है। फैंस और आलोचकों ने फिल्म की रोमांचक कहानी, एक्शन सीन और अल्लू अर्जुन की शानदार एक्टिंग की जमकर तारीफ की है।
फिल्म की स्टार कास्ट और टीम
‘पुष्पा 2: द रूल’ फिल्म सुकुमार द्वारा निर्देशित है, जिसमें अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस फिल्म का निर्माण मैथरी मूवी मेकर्स और सुकुमार राइटिंग्स ने किया है, और टी सीरीज ने फिल्म को संगीत दिया है। फिल्म 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई थी और अपनी जबरदस्त सफलता के साथ दर्शकों का दिल जीत रही है।