पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन नहीं होंगी ''सनम तेरी कसम 2'' का हिस्सा, मेकर्स ने किया कंफर्म
Thursday, May 15, 2025-12:47 PM (IST)

मुंबई. साल 2016 में रिलीज़ हुई रोमांटिक फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ ने अपने इमोशनल कंटेंट और दिल छू लेने वाले म्यूज़िक की बदौलत दर्शकों के बीच खास जगह बनाई थी। इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकेन मुख्य भूमिकाओं में नजर आए थे। अब, करीब 9 साल बाद, इस फिल्म को फरवरी 2025 में दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया और इसे जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। वहीं, हाल ही में हर्षवर्धन ने इसके सीक्वल में मावरा संग काम करने से मना कर दिया था। ऐसे में लोगों को यही इंतजार है कि क्या मावरा होकेन इस फिल्म के सीक्वल में नजर आएंगी या नहीं तो हाल ही में डायरेक्टर ने इस पर अपनी सफाई दी है।
विनय सप्रू ने किया साफ: मावरा नहीं होंगी वापसी
फिल्म के को-डायरेक्टर विनय सप्रू ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस विषय पर बात करते हुए बताया कि सीक्वल में मावरा होकेन को कास्ट नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा, “मावरा फिल्म का हिस्सा नहीं होंगी।”
विनय और उनकी को-डायरेक्टर राधिका राव ने यह भी बताया कि जब पहली बार ‘सनम तेरी कसम’ रिलीज़ हुई थी, तो बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई थी, हालांकि धीरे-धीरे फिल्म को दर्शकों से प्यार मिला और इसकी फैन फॉलोइंग बनी।
हर्षवर्धन ने मावरा संग काम करने से किया था मना
कुछ समय पहले, हर्षवर्धन राणे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक संकेत देते हुए कहा था कि अगर फिल्म में पहले वाली कास्ट वापसी करती है, तो वह सीक्वल का हिस्सा नहीं बनेंगे। इस पोस्ट को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि उनका इशारा मावरा होकेन की ओर था।