Ragini MMS Returns Season 2 का टीज़र हुआ रिलीज, आप भी डालें एक नज़र
Sunday, May 12, 2019-09:37 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड की सबसे ज्यादा डरावनी फिल्म रागिनी एमएमएस के बारें में तो आप सब जानते ही होगें। इस फिल्म ने हॉरर मूवी के मुकाबले कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया था। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की थी। ये फिल्म देखने के बाद लोगों को इतंजार था कि कब इस मूवी की अगला पार्ट बनेगा। इसी के बीच अब फैंस का इंतजार खत्म हुआ क्योंकि जल्द ही इस फिल्म का अगला पार्ट यानि कि रागिनी एमएमएस रिटर्न्स 2 रिलीज होने वाला है। इस फिल्म का टीज़र हाल ही में रिलीज हुआ है।
बता दें कि इसमें दिव्या अग्रवाल और वरुण सूद के साथ कास्ट किए जाने की चर्चा लंबे समय से थी। ऐसे में अब दोनों की ऑफ स्क्रीन केमिस्ट्री अब ऑन स्क्रीन पर भी देखने को मिल रही है। टीजर में दिव्या और वरुण बेहद ही बोल्ड अवतार में दिखाई दे रहे हैं।