राज कुंद्रा के केस में आरोपी तनवीर हाशमी का कबूलनामा-'हम बनाते थे न्यूडिटी वाली शॉर्ट फिल्में'

Monday, Jul 26, 2021-10:18 AM (IST)

मुंबई:अश्लील फिल्म बनाने और उन्हें  ऐप्स पर अपलोड करने के मामले में हाल ही में बिजनेसमैन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने लगभग 11लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें से एक तनवीर हाशमी भी हैं। तनवीर हाशमी से इस मामले में मुंब्रई क्राइम ब्रांच ने करीब तीन घंटे तक पूछताछ की थी, जिसमें उसने यह बात कबूली की वे न्यूडिटी वाली शॉर्ट फिल्में तो बनाते थे, लेकिन पोर्नोग्राफी नहीं। मुंबई क्राइम ब्रांच ने तनवीर हाशमी को रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था।

PunjabKesari

पूछताछ के बाद मीडिया से बात करते हुए  तनवीर ने कहा-'मुझसे टीम ने सिर्फ नॉर्मल सवाल पूछे। मैंने पूरे कॉन्फिडेंस के साथ सभी सवालों का जवाब दिया। मैंने कभी भी कुछ गलत नहीं किया। मैं पोर्न मूवीज नहीं बनाता था। मुझसे राज कुंद्रा के बारे में पूछा गया तो मैंने बताया कि मैं उन्हें कभी नहीं मिला। मैं सिर्फ वीडियो बनाकर देता था जिन्हें पॉर्न नहीं कहा जा सकता। मुझे पहले जरूर गिरफ्तार किया गया था लेकिन मैंने कुछ गलत नहीं किया इसलिए जमानत पर बाहर हूं जो आरोप लगे हैं, उस पर कुछ और नहीं कहना चाहूंगा। पुलिस आगे की अपनी जांच कर रही है।'

PunjabKesari

जब उनसे पूछा गया कि वे क्या इस मामले में गवाह बनेंगे तो तनवीर ने कहा-'मैं क्यों गवाह बनूंगा क्योंकि मैं इसमें क्राइम नहीं देख रहा हूं। अगर कोई क्राइम ही नहीं हुआ है तो गवाह बनने का सवाल ही नहीं पैदा होता है।'

 

PunjabKesari

तनवीर हाशमी ने आगे कहा-'मैं जो कॉन्टेंट बनता था वो पॉर्न नहीं था। मैं राज कुद्रा की कंपनी से डायरेक्ट नहीं जुड़ा हुआ था। मैं 20-25 मिनट की शॉर्ट फिल्में बनाता हूं। इसमें 2 से 3 मिनट की न्यूडिटी दिखाई जाती है। उसे पॉर्न नहीं कहा जा सकता है।'

PunjabKesari

वहीं जब तनवीर हाशमी से पूछा गया कि अगर फिल्में पॉर्न नहीं तो पुलिस ने केस क्यों किया। इस पर तनवीर हाशमी ने कहा-'पुलिस से पूछना चाहिए कि उन्होंने केस क्यों किया है। बहुत से लोग ओटीटी के कॉन्टेंट बना रहे हैं। जब तक इसे लेकर रेगुलेशन नहीं बने हैं तो फिर इसे गलत कैसे कहा जा सकता है। मैं कोई फैसला नहीं दे सकता, ये सब कानून तय करेगा। मैं अपनी लड़ाई कोर्ट में लड़ूंगा।'


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News