श्वेता तिवारी का ''कसौटी'' एक्टर से चल रहा था एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर! एक्स पति राजा चौधरी का दावा
Tuesday, Jul 01, 2025-10:56 AM (IST)

मुंबई: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और राजा चौधरी के तलाक को 13 साल हो गए हैं दोनों साल 2012 में अलग हो गए थे।उस वक्त श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। वहीं अब राजा चौधरी ने श्वेता तिवारी को लेकर कई खुलासे किए जो इस वक्क सुर्खियों में हैं। राजा चौधरी ने श्वेता का एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर होने का दावा किया है। राजा ने दावा किया कि श्वेता का 'कसौटी जिंदगी की' के को-स्टार सीजेन खान के साथ अफेयर चल रहा था।
राजा चौधरी ने कहा- 'तलाक जो हमारा 2012 मैं हुआ है वो 2003 में ही हो जाना चाहिए था। एक गाड़ी थी। उसमें मेरे कुछ डॉक्यूमेंट्स थे और मुझे कहीं जाना था तो मैं उसकी शूटिंग पर आया था। आके देख रहा हूं कि गाड़ी जो है वो (श्वेता तिवारी) सीजेन के ड्राइवर के साथ आ रही है वो। गाड़ी और वो आ रही है, उसके साथ बैठ कर। जो सुबह से शूटिंग चल रही है अभी तक तो सेट पर भी नहीं पहुंचे हैं।'
राजा चौधरी के इस दावे के बीच श्वेता तिवारी के एक पुराने इंटरव्यू के बारे में बताते हैं जिसमें उन्होंने कहा था कि वह सीजेन खान से नफरत करती थीं। 'कसौटी जिंदगी की' में काम करने के दौरान जब श्वेता और सीजेन के अफेयर की खबरें उड़ीं तो एक्ट्रेस ने कहा था, 'मुझे सीजेन खान से बहुत सारे इशूज हैं। लोग उनके और मेरे बारे में कुछ भी लिख देते हैं। मेरा और सीजेन का अफेयर था? क्या बकवास है। क्या किसी ने हमें कभी कहीं साथ देखा है?'
बता दें कि श्वेता ने तब सीजेन खान को मानहानि का केस करने की धमकी दे दी थी। श्वेता ने कहा था कि अगर सीजेन खान उनके बारे में हर जगह बकवास करते दिखे तो वह केस ठोक देंगी।