फरहान की ''120 बहादुर'' को लेकर राजस्थान के MLA ने CM भजन लाल को लिखा पत्र, की फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की मांग
Monday, Nov 10, 2025-05:31 PM (IST)
मुंबई. एक्टर फरहान अख्तर इन दिनों अपनी मच अवेटेड फिल्म '120 बहादुर' को लेकर खूब चर्चा में में हैं। उनकी ये फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। ट्रेलर को देखने के बाद लोगों की फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। इसी बीच राजस्थान के शियो विधानसभा क्षेत्र के विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से फिल्म को टैक्स फ्री करने की मांग की है।

MLA ने सीएम को लिखा पत्र
विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने सीएम भजन लाल शर्मा को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने '120 बहादुर' को प्रदेश में टैक्स फ्री करने की मांग की।
भाटी ने अपने पत्र में लिखा- यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं बल्कि देशभक्ति की प्रेरणा है, जो नई पीढ़ी को यह बताने का कार्य करेगी कि हमारे जवानों ने देश की रक्षा के लिए कैसे अपनी जान की बाजी लगाई थी।
विधायक ने सीएम से अपील करते हुए कहा- 'राज्य सरकार को इस सार्थक प्रयास का समर्थन करते हुए फिल्म को टैक्स फ्री घोषित करना चाहिए ताकि अधिक से अधिक लोग इसे देख सकें और हमारे सैनिकों की वीरता से परिचित हो सकें।'माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर आगामी 21 नवम्बर को सम्पूर्ण देशभर के थिएटर में प्रदर्शित होने जा रही “120 बहादुर” फिल्म को प्रदेश में टैक्स फ्री करने का अनुरोध किया।
— Ravindra Singh Bhati (@RavindraBhati__) November 9, 2025
यह फिल्म परमवीर चक्र मेजर शैतान सिंह जी व मां भारती के 120 वीर सपूतों के शौर्य, त्याग और वीरता की गाथा को… pic.twitter.com/XMoKtBnPa2
उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर भी पत्र शेयर किया और लिखा- 'फिल्म 120 बहादुर परमवीर चक्र विजेता मेजर शैतान सिंह भाटी और उनके 120 साथियों के साहस को समर्पित है। ऐसी फिल्मों को टैक्स फ्री कर समाज में राष्ट्रभक्ति की भावना को और प्रबल किया जा सकता है।
माननीय मुख्यमंत्री जी को पत्र लिखकर आगामी
बता दें, फरहान अख्तर की ये फिल्म “120 बहादुर” 21 नवंबर को देशभर के थिएटर्स में प्रदर्शित होने जा रही है। इसमें फरहान के अलावा एक्ट्रेस राशी खन्ना भी नजर आएंगी। फिल्म में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह का किरदार निभाया है, जिन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर भारतीय सैन्य इतिहास में अमर अध्याय लिखा था।
