नो मेकअप, नो शो-ऑफ..राजेश खन्ना की नातिन की सादगी ने जीता सबका दिल, मासूमियत की हो रही जमकर तारीफ
Monday, Sep 15, 2025-12:19 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ स्टार किड्स भी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि, अभी तक कई ऐसे स्टार किड हैं, जिन्होंने एक्टिंग में डेब्यू नहीं किया, लेकिन अपने लुक्स से हमेशा सुर्खियां बटोरते हैं। इसी बीच एक और स्टारकिड लगातार चर्चा में बनी हुई हैं-नाओमिका सरन, जो बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना और दिग्गज एक्ट्रेस डिंपल कपाड़िया की नातिन हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर कूब वायरल हो रहा है।
दरअसल, हाल ही में नाओमिका अपनी मौसी ट्विंकल खन्ना के साथ स्पॉट हुईं। इस दौरान जहां ट्विंकल वेस्टर्न स्टाइल ब्राउन कोट-पैंट सूट में नजर आईं, वहीं नाओमिका ने पूरी तरह ट्रेडिशनल लुक अपनाया। उन्होंने हल्के गुलाबी रंग का सिंपल कॉटन सूट पहना और बाल खुले रखे। साथ में स्लीपर और खुले बाल।
नाओमिका का ये लुक बेहद सिंपल था। बिना मेकअप, बिना किसी शो-ऑफ के, उनकी मासूमियत ने फैंस का दिल जीतती दिखी। कैमरे के सामने नजरें झुकाए वो शरमाते हुए कार में बैठती दिखीं।
सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार
नाओमिका का यह वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गया और लोग उनकी तुलना बाकी स्टारकिड्स से कर रहे हैं। कई यूज़र्स ने कमेंट किया कि वो जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर और अनन्या पांडे से भी ज्यादा खूबसूरत और सिंपल हैं।
एक्टिंग डेब्यू की तैयारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नाओमिका सरन जल्द ही बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी में हैं। वह अपना बॉलीवुड डेब्यू अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा के साथ कर सकती हैं। दोनों को कई बार प्रोडक्शन हाउस के बाहर साथ देखा गया है। बताया जा रहा है कि ये जोड़ी एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म में दिखाई देगी, जिसे दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनाया जाएगा।
नाओमिका का फैमिली बैकग्राउंड
नाओमिका, ट्विंकल खन्ना की छोटी बहन रिंकी खन्ना की बेटी हैं। रिंकी ने फिल्मों से दूरी बनाकर बिजनेसमैन से शादी कर ली थी और अब लंदन में रहती हैं। वहीं, अब उनकी बेटी नाओमिका फिल्म इंडस्ट्री में अपना करियर बनाने के लिए तैयार हैं।