भारत-पाक मुद्दे पर सलमान, आमिर और शाहरुख खान की चुप्पी पर भड़के राजू वाघमारे, कहा- जब इनकी मूवी आएगी तब जवाब मिलेगा

Friday, May 16, 2025-05:57 PM (IST)

मुंबई. 22 अप्रैल को हुए पहलगाम में आतंकी हमले देश सहम उठा था। इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है, जिस पर आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स भारतीय सेना की खूब तारीफ करते नजर आए। हालांकि, इस पर सुपरस्टार सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। ऐसे में शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने बॉलीवुड के तीनों खान की चुप्पी पर सवाल उठाया है।


शिवसेना नेता राजू वाघमारे ने गुरुवार को सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान की चुप्पी को लेकर कहा- बॉलीवुड के यह तीन खान सिर्फ अपनी फिल्मों में ही देशभक्ति दिखाते हैं, लेकिन, सेना के सम्मान में इनकी ओर से एक पोस्ट तक नहीं आता है। दूसरी ओर भारत से सीजफायर की भीख मांगने वाला पाकिस्तान जहां उसका पूर्व क्रिकेटर हार के जश्न में रैली निकाल रहा है, लेकिन, हमारे यहां तीन खान चुप बैठे हैं।

मीडिया से बात करते हुए शिवसेना नेता ने कहा कि यह बिलकुल सच है कि हारने के बाद भी शाहिद अफरीदी जैसे लोग अपनी हार को जश्न में बदलने और समर्थन जुटाने के लिए रैलियां और जुलूस निकाल रहे हैं, लेकिन बुरी बात यह है कि यहां बॉलीवुड के सितारे अभी भी घर बैठे हैं और सिर्फ अपनी फिल्मों में देशभक्ति दिखा रहे हैं।

उन्होंने कहा-तीनों खान शाहरुख, सलमान या आमिर में से किसी ने भी कोई पोस्ट नहीं किया है और न ही सेना के बारे में कुछ कहा है। चूंकि वे इतने बड़े सेलिब्रिटी हैं, इसलिए वे जो भी कहते हैं, उसका बहुत महत्व है। लेकिन देश के लिए ऐसी मुश्किल परिस्थिति में अगर ये तीनों खान चुप रहते हैं और देश और हमारी सेना के लिए समर्थन नहीं जताते हैं, तो उनका क्या फायदा।

नेता ने आगे कहा कि अगर वे ऐसा ही करते रहे, तो शिवसेना इसकी पूरी तरह से निंदा करती है और शिवसेना इन तीनों खान को अपने स्टाइल में जवाब देगी। जब इनकी मूवी आएगी तब जवाब मिलेगा। देश में रहकर अगर देश प्रेम नहीं है तो सबक तो सिखाना ही पड़ेगा। जब वक्त आता है तो यह स्टार दो कदम पीछे जाकर घर पर बैठते हैं।

 राजू वाघमारे ने आखिर में कहा कि सेना के सम्मान में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बाकी फिल्मी सितारों ने पोस्ट डाली। अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार सहित अन्य सितारों ने ट्वीट किया, लेकिन, इन तीनों खानों की ओर से कुछ नहीं आया। इन्हें बताना पड़ेगा कि पाकिस्तान के प्रति प्रेम है या फिर भारत के प्रति प्यार कम हो गया है। इन्हें जवाब देना होगा। 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News