बेटी सुनैना के टीबी और सर्वाइकल कैंसर पर राकेश रोशन ने की खुलकर बात, कहा-मैंने उससे काफी कुछ सीखा है

Sunday, Feb 09, 2025-01:06 PM (IST)

मुंबई.  एक्टर ऋतिक रोशन के पिता व डायरेक्टर राकेश रोशन अक्सर किसी न किसी वजह को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। वह अक्सर अपनी फैमिली और निजी लाइफ पर बात करते नजर आते हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बेटी सुनैना रोशन की बीमारी के बारे में बात की। उन्होंने कहा उनकी बेटी सुनैना ने सर्वाइकल कैंसर, फैटी लिवर और टीबी जैसी बीमारियों का सामना किया है और कभी हार नहीं मानी, जिस कारण उन्हें  बेटी से काफी प्रेरणा मिलती है।

PunjabKesari

राकेश रोशन ने हालिया इंटरव्यू में कहा, 'सुनैना ने अपनी जिंदगी के मुश्किल समय में कभी हार नहीं मानी और उससे मैंने काफी कुछ सीखा है। मेरी बेटी बचपन से ही कई बीमारियों और ऑपरेशनों से गुजर चुकी हैं, लेकिन उसने हमेशा हिम्मत दिखाई और मुश्किलों का सामना करते हुए हंसती रही। वह हमेशा खुश रहने वाली इंसान है और यही बात मुझे बहुत सिखाती है। मुझे लगता है कि चाहे जैसी भी स्थिति हो, हमें खुश और संतुष्ट रहना चाहिए।'

PunjabKesari

 

साल 2000 में राकेश रोशन पर गोली से जानलेवा हमला हुआ था। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, 'गोली लगने के बाद भी मैंने इसे हल्के में लिया। मैं मजाक करता था ताकि लोग यह न महसूस करें कि जिंदगी अंधेरे की ओर जा रही है। जब मुझे कैंसर हुआ, तो भी मैं और ऋतिक उसी दिन अपनी सर्जरी से पहले सुबह वर्कआउट कर रहे थे।'

राकेश रोशन ने अपनी पत्नी पिंकी रोशन का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, 'पत्नी पिंकी हमेशा कठिन समय में खासकर जब मैं अपने करियर के मुश्किल दौर से गुजर रहा था, तो उन्होंने काफी सहनशीलता दिखाई। पिंकी एक अमीर परिवार से आती थीं, फिर भी उन्होंने मेरे हर कदम में साथ दिया और कई समझौते भी किए।'


बता दें, ऋतिक की बहन सुनैना रोशन ने 1992 में बिजनेसमैन आशीष सोनी से शादी की थी, जिनसे बेटी सुरानिका सोनी हुई थी। हालांकि, दोनों की ये शादी ज्यादा देर तक नहीं टिक पाई और साल 2000 में तलाक हो गया था। इसके बाद उन्होंने 2009 में बिजनेसमैन मोहन नागर से शादी की थी। लेकिन ये रिश्ता भी नहीं चल पाया और फिर वह अपने पिता राकेश रोशन के घर रहने लग गईं।

 

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News