राखी सावंत ने उर्वशी रौतेला से तुलना पर तोड़ी चुप्पी, कहा “मैं झूठ नहीं बोलती”

Monday, Oct 27, 2025-01:59 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का: बॉलीवुड की जानी-मानी और हमेशा सुर्खियों में रहने वाली राखी सावंत ने हाल ही में एक इवेंट के दौरान अभिनेत्री उर्वशी रौतेला से अपनी तुलना किए जाने पर अपनी नाराज़गी जाहिर की। राखी ने कहा कि वे झूठ नहीं बोलतीं और उनका अंदाज पूरी तरह से अलग है। इस दौरान उन्होंने अपनी महंगी ज्वेलरी और ग्लैमरस लुक से भी सबका ध्यान खींचा।

उर्वशी रौतेला से तुलना पर नाराजगी
ज्वेलरी और लुक की चर्चा के बीच, जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वे अभिनेत्री उर्वशी रौतेला के साथ प्रतिस्पर्धा महसूस करती हैं, तो राखी सावंत ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “मैं उर्वशी रौतेला की तरह झूठ नहीं बोलती। मेरी तुलना आप ब्रिटनी स्पीयर्स, जेनिफर लोपेज़, शकीरा, पेरिस हिल्टन और किम कार्दशियन से करें।” राखी ने आगे मज़ाकिया अंदाज में कहा कि उनका गाना ‘जरूरत’ और उर्वशी का गाना दोनों ही अलग हैं, और उनकी तुलना करना सही नहीं।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

70 करोड़ की ज्वेलरी में पहुंचीं राखी
इवेंट में राखी सावंत ने सुनहरे रंग के हेडपीस और चमकदार चांदी का हार पहनकर लहंगा-चोली में एंट्री ली। उन्होंने बताया कि उनके हेडपीस की कीमत लगभग 50 करोड़ और हार की कीमत 20 करोड़ रुपए है। इस लुक के साथ उनका अंदाज भी काफी आकर्षक रहा।

हंसी-मज़ाक के साथ इवेंट का पल
राखी की टिप्पणियों के तुरंत बाद उनके पास की एक लाइट बुझ गई, जिस पर उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “इतना मनहूस था क्या गाना?” इस दौरान उनकी बातचीत और हाव-भाव ने इवेंट में मौजूद लोगों का मनोरंजन कर दिया।

राखी का नया रोमांटिक सॉन्ग ‘जरूरत’
राखी सावंत का नया गाना ‘जरूरत’ रोमांटिक शैली में है। इस गाने को सैफ अली ने गाया और संगीतबद्ध किया है, जबकि बोल आयुष ने लिखे हैं। गाने में राखी, अभिनेता शाहबाज खान के साथ रोमांटिक अंदाज में नजर आ रही हैं। यह गाना फैंस के बीच काफी चर्चा में है और रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News