मुश्किलों में घिरे रणवीर पर राखी सावंत को आई दया, सपोर्ट करते हुए बोलीं-कभी-कभी हो जाता है, उसको माफ कर दो

Tuesday, Feb 11, 2025-02:33 PM (IST)

मुंबई. मशहूर यूट्यूबर रणवीर इलाहबादिया अपने अश्लील बयान के बाद काफी विवादों में बने हुए हैं और लगातार लोग उन्हें ट्रोल करने और उनके खिलाफ एक्शन की मांग करने में लगे हुए हैं। इसी बीच ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने रणवीर इलाहबादिया का सपोर्ट किया है और रणवीर के विवादित कमेंट पर सभी से उनको माफ करने की अपील की है।


राखी सावंत ने रणवीर इलाहबादिया के माफी मांगने वाली पोस्ट के कमेंट सेक्शन में रिएक्ट करते हुए लिखा- "भले ही रणवीर गलत थे, लेकिन उनको माफ कर देना चाहिए। इट्स ओके कभी-कभी हो जाता है, उसको माफ कर दो। मैं जानती हूं कि उसने गलत किया है लेकिन फिर भी उसको माफ कर दो।" 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ranveer Allahbadia (@beerbiceps)

मालूम हो कि राखी सावंत भी इंडियाज गॉट लेटेंट के पिछले एपिसोड में नजर आ चुकी हैं। 


पूरा मामला
दरअसल, ये मामला तब भड़का जब इंडियाज गॉट लेटेंट के हाल ही के एक एपिसोड में रणवीर इलाहबादिया एक कंटेस्टेंट से पेरेंट्स के यौन संबंधों पर अश्लील सवाल पूछा। इसके बाद उनकी जमकर आलोचना होने लगी और पुलिस ने शिकायत भी दर्ज की। वहीं, विवाद बढ़ता देख रणवीर ने वीडियो शेयर करते हुए माफी भी मांगी।
जानकारी के लिए बता दें कि समय रैना और आशीष चंचलानी के अलावा जसप्रीत सिंह, अपूर्व मखीजा और रणवीर इलाहबादिया के अलावा कई और लोगों के खिलाफ पुलिस ने शिकायत दर्ज की है।  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News