अश्लील सवाल को लेकर रणवीर इलाहाबादिया के खिलाफ FIR, माफी मांगते हुए बोले- मैं अपनी गलती मान रहा हूं

Monday, Feb 10, 2025-04:11 PM (IST)

मुंबई. लोकप्रिय यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, समय रैना और 'इंडिया गॉट लेटेंट' के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद सामने आने के बाद मुंबई पुलिस की टीम खार स्टूडियो पहुंची, जहां शो की शूटिंग हुई थी। वहीं, अपनी कथित अश्लील टिप्पणी पर विवाद बढ़ता देख रणवीर ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अब माफी मांगी है।  
 
 


न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 'यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा, कॉमेडियन समय रैना और शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। शो में कथित तौर पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है और पत्र में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई है'।


 
रणवीर इलाहाबादिया ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर कर माफी मांगते हुए कहा- 'शो 'इंडिया गॉट लेटेंट' में मैंने जो कुछ भी कहा, वह नहीं कहना चाहिए था। आई एम सॉरी। मैंने जो कुछ भी कहा, वह अनुचित था। मजाकिया नहीं था। मैं बस माफी मांगना चाहता हूं। हालांकि, मैं इस बारे में कोई जस्टिफिकेशन नहीं दूंगा। न ही जो कुछ भी हुआ है, उसके पीछे की वजह पर कोई चर्चा करूंगा। मैं सिर्फ अपनी गलती मान रहा हूं। पॉडकास्ट हर उम्र के लोगों ने देखा। यह जिम्मेदारी इतने हल्के में नहीं लेनी चाहिए थी'।

 

रणवीर ने आगे कहा, 'इस पूरे अनुभव से यही सबक लिया है कि इस प्लेटफॉर्म को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए। वीडियो से असंवेदनशील कंटेंट को हटाने को कहा गया है। मैं माफी मांगता हूं। उम्मीद है कि इंसानियत के नाते आप मुझे माफ करेंगे'।  

क्या है मामला?
स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में गेस्ट के तौर पर पहुंचे रणवीर अल्लाहबादिया ने कंटेस्टेंट से पूछा था, 'क्या आप अपने माता-पिता को पूरी जिंदगी सेक्स करते हुए देखना पसंद करेंगे या आप उन्हें जॉइन करना चाहेंगे, इनमें से कोई एक चुनो।' उनके इस बयान के बाद लोग उनकी जमकर आलोचना करने लगे।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News