''ऐसा पतला क्यों होना जिसमें जान जाए'' शेफाली के निधन पर बोलीं राखी सावंत,यूजर्स बोले-''किसी की मौत का मजाक मत बनाओ''
Tuesday, Jul 01, 2025-02:09 PM (IST)

मुंबई: 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला के निधन से सिर्फ टीवी ही नहीं बॉलीवुड स्टार्स भी सदम में हैं। हर कोई इस बात से दुखी है कि क्ट्रेस ने छोटी सी उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। शेफाली के जाने के बाद से ही तरह तरह की बातें हो रही हैं। इसमें अधिकतर बात उनकी एंटी एंजिग इंजेक्शन को लेकर हो रही है। हर कोई इस पर अपनी राय दे रहा है। अब बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत सोशल मीडिया पर दिवंगत एक्ट्रेस को लेकर बात कर रही हैं जिसे देख यूजर्स उनपर भड़क गए।
एक्ट्रेस के निधन के एक दिन बाद ही अब राखी के तेवर बदले हुए नजर आए। एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट वीडियो में शेफाली को लेकर कुछ ऐसा बोलती नजर आई जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। वीडियो में एक्ट्रेस डायनिंग टेबल पर बैठकर खाना खाती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने जिम वियर कैरी किया है। वीडियो में राखी कहती हैं-'मैं इतनी डर गई हूं कि जब भूखी होती खाना खा लेती हूं।शेफाली तुम्हें मिस कर रही हूं। अभी मुझे पता चला मौत के दिन वो भूखी थी।बीपी लॉ हो गया। बॉलीवुड में सुंदर दिखने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है लेकिन मैं ये देखकर अब भूखी नहीं रहती हैं। मैंने भर-भरकर खाना शुरू कर दिया।'
एक्ट्रेस ने आगे कहा-'अगर पतले रहेंगे तो बीपी कम होगा और ज्यादा होगा इसलिए दाल-रोटी सब्जी सब खाओ..मैं तो वैसे भी बहुत खूबसूरत हूं। शेफाली का जो हुआ मैं डर गई हूं क्योंकि अकेली रहती हूं दुबई में..खुद का ख्याल खुद रखना है और इतना पतला क्यों होना कि जान ही निकल जाए जो पसंद करेगा वो तो मोटापे में भी करेंगे। मैं तो अब मोटी हो जाऊंगी।'
इस वीडियो पर यूजर्स अब तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा-'किसी की मौत का मजाक मत बनाओ।' दूसरे ने लिखा-'तो तुम प्लास्टिक सर्जरी के लिए क्यों जाती हो।'