फिल्म 'Dharamveer 2' के ट्रेलर लॉन्च पर Rakulpreet हुई Oops मूमेंट की शिकार, पति Jacky ने यूं संभाला

Sunday, Jul 21, 2024-04:28 PM (IST)

मुंबई: बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह अपने खास अंदाज और अपने लुक्स को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। एक्ट्रेस अपनी ग्लैमरस लुक से  फैन्स का दिल जीत लेती हैं। वहीं अब हाल ही में रकुल प्रीत सिंह पति जैकी भगनानी के साथ धर्मवीर 2 के ट्रेलर लॉन्च पर गई थीं, लेकिन इस दौरान रकुल प्रीत सिंह Oops Moment का शिकार होते होते बची हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

PunjabKesari

बता दें , फिल्म ‘धर्मवीर 2’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में रकुल प्रति सिंह अपने पति संग पहुंची थी। इस दौरान एक्ट्रेस का पूरा फोकस सामने की ओर था। इस दौरान उनके साथ ऊप्स मूमेंट हुआ। जी हां, एक्ट्रेस अपने पति संग आगे बढ़ रही थी और आगे देख रही थीं। पैप्स के कैमरे भी एक्ट्रेस को कैप्चर करने में बिजी थे।

PunjabKesari
 ऐसे में रकुल का पैर उनकी साड़ी में उलझा और एक्ट्रेस औंधे मुंह गिरते-गिरते बची। पास  में रकुल के पति जैकी मौजूद थे। उन्होंने तुरंत अपनी पत्नी का हाथ पकड़कर उन्हें संभाला। पति जैकी नहीं होते हो एक्ट्रेस के साथ बड़ा हादसा हो सकता था। अगर रकुल प्रीत सिंह का लुक की बात करे, इस मौके पर प्रिंटेड साड़ी पहने नजर आईं। इसी के साथ उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स और बालों को खुला रखा।  प्रोड्यूसर जैकी भगनानी भी इवेंट में पहुंचे। इस दौरान जैकी मरून कुर्ते के साथ ब्लैक पायजामा पहने नजर आए। यह कपल एक साथ काफी अच्छे दिख रहे हैं। 


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News