पहलगाम अटैक पर फिर सुनील शेट्टी ने की बात, केसरी वीर'' के ट्रेलर लाॅन्च पर कहा-''हम चुप तब तक ही रहते हैं जब तक हमें उकसाया...

Wednesday, Apr 30, 2025-11:34 AM (IST)

मुंबई: सुनील शेट्टी की अपकमिंग फिल्म 'केसरी वीर' का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च किया गया। ये फिल्म सोमनाथ मंदिर और हिंदू धर्म की रक्षा के लिए तुगलक साम्राज्य के खिलाफ लड़ने वाले हमीरजी गोहिल की वीरता की कहानी है। फिल्म के ट्रेलर के लान्च के दौरानसुनील शेट्टी ने एक बार फिर से हाल ही में 22 अप्रैल को हुए पहलगाम में हुए आतंकी अटैक को लेकर बातें कीं।

PunjabKesari

 

सुनील शेट्टी ने में कहा- 'हम चुप तब तक ही रहते हैं जब तक हमें उकसाया नहीं जाता। सबकुछ सह लेते हैं, जब तक कि हमें उकसाया नहीं जाता है। किसी भी हाल में, सरकार कमाल का काम कर रही है, कश्मीर में कमाल का काम हो रहा है.., 370 लागू हुआ और उसके बाद प्रोग्रेस हो रहा है और कुछ लोग चाहते हैं कि वो प्रोग्रेस न हो। तो ये फिल्म भी वही मेसेज देता है कि एकजुट होकर रहना चाहिए। एक होकर रहना चाहिए और भारतवासी हमें पहले रहना चाहिए। तो हर हर महादेव के साथ मैं कहूंगा कि भारत माता की जय।'

उन्होंने आगे फिल्म 'केसरी वीर' लेकर को कहा- 'एक होकर जुट के रहना...मैं कहूंगा कि यकीनन ये फिल्म हमीर गोहिल की कहानी कहती है, सोमनाथ मंदिर को कितनी बार इनलोगों ने लूटने की कोशिश की लेकिन कभी लूट नहीं पाए। हजारों के तादाद में वो लोग आए और हमीर के पास कुछ सौ, दो सौ, तीन सौ लोग थे।'

बताते चलें कि प्रिंस धीमान निर्देशित ऐतिहासिक फिल्म 'केसरी वीर' में सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय के अलावा सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म के निर्माता हैं कानू चौहान। ये फिल्म 16 मई 2025 को रिलीज हो रही है। 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News