''डिजिटल अरेस्ट'' के जाल में फंसे रमेश जुले, खुद को CBI अधिकारी बता संगीतकार से लूट लिए 1.02 करोड़
Friday, Mar 28, 2025-10:55 AM (IST)

मुंबई. मशहूर शास्त्रीय संगीतकार रमेश जुले के साथ साइबर धोखाधड़ी की एक चौंकाने वाली घटना हुई है। एक अज्ञात शख्स ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर उन्हें वीडियो कॉल के जरिए ‘डिजिटल अरेस्ट’ किया और करीब 1.02 करोड़ रुपये की ठगी कर ली। इस घटना का शिकार हुए रमेश ने पुलिस में मामला दर्ज कराया और साइबर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुई यह घटना
रमेश जुले के साथ यह घटना मंगलवार को घटी, जब उनके फोन पर एक वीडियो कॉल आया। कॉल करने वाले ठग ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताया और उसकी डीपी में सीबीआई का लोगो लगा था, यह देख संगीतकार को मामला विश्वसनीय लगा और वे आरोपी के जाल में फंस गए।
शिकायत के मुताबिक, फर्जी अधिकारी ने रमेश जुले को बताया कि उनके नाम से आए एक पार्सल में बड़ी मात्रा में ड्रग्स मिला है, जिसके चलते उन्हें डिजिटल अरेस्ट किया जा रहा है। इस वजह से रमेश जुले घबरा गए और करीब तीन घंटे तक कॉल पर बने रहे। ठग ने उन्हें उनके बैंक खाते से सारी रकम ट्रांसफर करने के लिए मजबूर कर दिया।
जब खाते से पूरी रकम निकल गई, तब रमेश जुले को एहसास हुआ कि उनके साथ धोखा हुआ है। उन्होंने तुरंत मुंबई पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अधिकारियों को शक है कि यह किसी बड़े संगठित साइबर अपराध गिरोह का काम हो सकता है, जो खुद को सीबीआई, पुलिस या अन्य सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को ठगता है।