राणा दग्गुबाती और दुलकर सलमान की मजेदार दोस्ती की झलक, प्राइम वीडियो पर होगा स्ट्रीम

Friday, Dec 27, 2024-03:54 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। प्राइम वीडियो का 'द राणा दग्गुबाती शो' हर एपिसोड के साथ दर्शकों को भारतीय सिनेमा के बड़े सितारों की जिंदगी की झलकियां दिखाकर उनका दिल जीत रहा है। दिल को छू लेने वाली बातचीत, मजेदार मस्ती, और पर्दे के पीछे की कहानियों के अनोखे मिश्रण के लिए मशहूर यह शो हर हफ्ते नए अंदाज में लौटता है। इस बार के एपिसोड में होस्ट राणा दग्गुबाती के साथ नजर आए करिश्माई दुलकर सलमान और बेहद प्रतिभाशाली मीनाक्षी चौधरी। इस एपिसोड में दिल छू लेने वाले पल, हंसी-मजाक और कई दिलचस्प किस्से साझा किए गए।

खुलकर बातचीत के दौरान, दुलकर ने राणा से अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा, "जब मैं नौवीं कक्षा में था, तब तुम शायद आठवीं में रहे होगे।" इस पर राणा ने मजाकिया अंदाज में कहा, "नहीं, मैं दो साल फेल हो गया होता, मैं शायद छठवीं में था!" एपिसोड के दौरान दोनों की पुरानी दोस्ती का अनोखा तालमेल नजर आता है। दुलकर ने यह भी बताया कि जब राणा दग्गुबाती 'वीराटा पर्वम' की शूटिंग के दौरान कोच्चि उनके घर गए थे, तो उनकी मां से मुलाकात हुई थी। उन्होंने कहा, "यह पहली बार था जब वह हमारे घर आए और मेरी मां से मिले। मेरी मां को वह बहुत पसंद आए! राणा ने खूब खाया, और मेरी मां को ऐसे बच्चे बहुत पसंद हैं, जो अच्छे से खाते हैं। उनका तुरंत कनेक्शन बन गया।'

बातचीत उनके करियर विकल्पों की तरफ मुड़ी, जहां दुलकर ने राणा की पहली फिल्म 'लीडर' की तारीफ करते हुए कहा, "पहली फिल्म के लिए यह एक बहादुर और अनोखा चयन था।" उन्होंने आगे कहा, "मैं हमेशा से प्रशंसा करता हूं कि राणा स्टारडम के पीछे नहीं भागते, बल्कि दिलचस्प कहानियों और यादगार किरदारों की तलाश करते हैं।" जवाब में राणा दग्गुबाती ने दुलकर की बहुमुखी प्रतिभा और अलग-अलग किरदार चुनने की क्षमता की सराहना की। उन्होंने कहा, "दुलकर ने जब से अपने करियर की शुरुआत की, मुझे पता था कि वह कुछ खास करेंगे। उनके कहानी कहने का तरीका और उनके निभाए किरदारों ने तेलुगु सिनेमा में एक अमिट छाप छोड़ी है।'

दोनों ने अपने खास प्रोजेक्ट 'कांत' पर भी खुलकर बात की। इस फिल्म को लेकर आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करते हुए दुलकर ने कहा, "यह फिल्म कई सालों से बन रही है। हमने अनगिनत चर्चाएं कीं, असहमतियां जताईं और झगड़े भी किए, जो हमारे लिए असामान्य था। लेकिन चाहे जो भी हो, हम हमेशा गले मिलकर आगे बढ़ते गए।" राणा ने कहा, "कांत का निर्माण और उसमें अभिनय करना हमारे लिए एक अविस्मरणीय यात्रा रही। यह हमारे दोस्ती और सिनेमा के प्रति साझा प्रेम का प्रमाण है।'

राणा दग्गुबाती के बैनर 'स्पिरिट मीडिया' के तहत निर्मित, होस्ट और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूस किए गए इस अनस्क्रिप्टेड तेलुगु ओरिजिनल सीरीज में कई शानदार मेहमान नजर आएंगे। इनमें दुलकर सलमान, नागा चैतन्य अक्किनेनी, सिद्धू जोनालगड्डा, श्रीलीला, नानी, एस.एस. राजामौली, राम गोपाल वर्मा और कई अन्य सितारे शामिल हैं। 'द राणा दग्गुबाती शो' का छठा एपिसोड 28 दिसंबर को स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगा। हर शनिवार को नया एपिसोड प्राइम वीडियो पर भारत सहित 240 से ज्यादा देशों और क्षेत्रों में रिलीज किया जाएगा।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News