रणदीप हुड्डा ने देखी ''हेड्स ऑफ स्टेट'', जॉन सीना और प्रियंका चोपड़ा की तारीफों के बांधे पुल

Tuesday, Jul 08, 2025-04:24 PM (IST)

मुंबई. मशहूर बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों न सिर्फ भारत बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रहे हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर जॉन सीना, प्रियंका चोपड़ा जोनस, और इदरीस एल्बा स्टारर हॉलीवुड फिल्म 'हेड्स ऑफ स्टेट' को लेकर अपनी प्रतिक्रिया शेयर की, जो तेजी से चर्चा का विषय बन गई है।

 

रणदीप हुड्डा ने हाल ही में 'हेड्स ऑफ स्टेट' फिल्म देखी और उसकी जमकर तारीफ की। उन्होंने न सिर्फ फिल्म की स्टार कास्ट को सराहा, बल्कि यह भी कहा कि उन्होंने फिल्म को "हर पल एंजॉय किया"।

 

रणदीप ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा: "अभी-अभी ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ देखी। बहुत मज़ा आया! मेरे को-स्टार और रत्न @JohnCena को बहुत सारी शुभकामनाएं, आप पूरी फिल्म में ज़बरदस्त थे। हर पल एंजॉय किया। @priyankachopra, आपने स्क्रीन पर कमाल कर दिया और इस एक्शन कॉमेडी की असली एक्शन स्टार रहीं। @idriselba, हमेशा की तरह शानदार… पूरी टीम को इतनी मजेदार फिल्म बनाने के लिए ढेर सारी बधाई! #HeadsOfState"

उनकी यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जहां फैंस रणदीप की हॉलीवुड फिल्म को लेकर और अधिक उत्साहित हो गए हैं।

‘मैचबॉक्स’ से हॉलीवुड में रणदीप का बड़ा कदम
रणदीप हुड्डा जल्द ही हॉलीवुड फिल्म 'मैचबॉक्स' में नज़र आएंगे, जिसे ‘एक्सट्रैक्शन’ फेम निर्देशक सैम हारग्रेव निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग उन्होंने बुडापेस्ट में जॉन सीना के साथ पूरी की है। 'मैचबॉक्स' में पहली बार दर्शक रणदीप और जॉन सीना की जोड़ी को एक साथ एक्शन करते हुए देखेंगे। 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News