कोख में पल रहे बच्चे को खोने से टूट गई थीं रणदीप हुड्डा की पत्नी, मिसकैरेज के बाद फिर आई खुशखबरी, बोलीं-यह प्रेग्नेंसी तोहफे से कम नहीं
Sunday, Dec 21, 2025-10:24 AM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम जल्द ही दो से तीन होने वाले हैं। कपल ने कुछ दिनों पहले ही अपनी दूसरी सालगिरह पर जल्द बच्चे का स्वागत करने की घोषणा की थी। ऐसे में इन दिनों लिन प्रेग्नेंसी फेज को एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच हाल ही एक्टर की वाइफ ने अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर एक शॉकिंग खुलासा किया है और बताया कि यह खुशी उन्हें बेहद मुश्किल से मिली है।

सैकेंड प्रेग्नेंसी से पहले हुआ था मिसकैरेज
लिन लैशराम ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि सैकेंड प्रेग्नेंसी से पहले उनका मिसकैरेज हो चुका है, जिसका दर्द आज भी उनके दिल में कहीं न कहीं मौजूद है। उन्होंने बताया कि इस साल की शुरुआत में मिसकैरेज हुआ था, जिससे वह और रणदीप दोनों ही भावनात्मक रूप से टूट गए थे। यह वक्त उनके लिए बेहद मुश्किल था, लेकिन एक-दूसरे का साथ और उम्मीद ने उन्हें संभाले रख।

यह प्रेग्नेंसी तोहफे से कम नहीं
लिन लैशराम ने कहा, 'हम उस दौर के लिए बहुत आभारी हैं, क्योंकि उसने हमें और मजबूत बनाया। हम उम्मीद कर रहे हैं कि अब सब ठीक होगा। यह प्रेग्नेंसी हमारे लिए किसी खूबसूरत तोहफे से कम नहीं है।'

बातचीत के दौरान लिन ने ये भी बताया कि उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर रणदीप कैसे रिएक्ट करते हैं। उन्होंने कहा, 'ओह, वह हर पल का आनंद ले रहे हैं! हम दोनों को यह बात समझने में थोड़ा समय लगा, लेकिन वह बहुत अच्छे रहे हैं। खुद को तैयार कर रहे हैं। मेरा साथ दे रहे हैं और मुझे जिस भी चीज की जरूरत होती है उसमें मेरे साथ रहते हैं।'

रणदीप और लिन की शादी
रणदीप और लिन की शादी 2023 में हुई थी। दोनों ने मणिपुरी में मैथयी परंपराओं के अनुसार एक बेहद खूबसूरत और सांस्कृतिक समारोह में शादी रचाई थी। कपल की लव स्टोरी थिएटर की दुनिया से शुरू हुई थी। दोनों की मुलाकात नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप ‘Motley’ में हुई थी। धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। लॉकडाउन के दौरान दोनों एक साथ रहने लगे और 2022 में उन्होंने अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर दिया। अब शादी के दो साल पूरे होने के बाद कपल जल्द ही पेरेंट्स बनने को लेकर काफी उत्साहित है।
रणदीप हुड्डा का वर्कफ्रंट
काम की बात करें तो रणदीप हुड्डा को इस साल अप्रैल में रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’ में देखा गया था, जिसमें सनी देओल भी मुख्य भूमिका में थे। इसके अलावा रणदीप जल्द ही हॉलीवुड प्रोजेक्ट ‘Matchbox’ में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन सैम हार्ग्रेव कर रहे हैं और जिसमें जॉन सीना भी शामिल हैं।
