बंगाली ब्यूटी बन रानी मुखर्जी ने काजोल-तनीषा संग खेला सिंदूर खेला,दशहरे पर खूब दमका आदिशक्ति की आस्था का लाल रंग

Sunday, Oct 13, 2024-08:39 AM (IST)

मुंबई: 12 अक्टूबर को जहां उत्तर भारत में आज के दिन रावण दहन की परंपरा है। वहीं पूर्वोत्तर में दुर्गापूजा के आखिरी दिन मां की विधिवत विदाई हुई। आज के दिन दुनिया भर के बंगाली समुदाय की महिलाओं ने 'सिंदूर खेला' खेला।

PunjabKesari

बी-टाउन में भी कई बंगाली ब्यूटी हैं ऐसे में सिंदूर खेला की धूम बाॅलीवुड में भी देखने को मिली। इस मौके पर नॉर्थ बांबे की दुर्गा पूजा में रानी मुखर्जी, काजोल, तनीषा मुखर्जी समेत कई सितारे पहुंचे हैं।

PunjabKesari

 

इस दौरान सभी स्टार्स ने जमकर मस्ती की है।काजोल और तनिषा, रानी सभी ट्रेडिशनल बंगाली साड़ी पहने हुए 'सिंदूर खेला' के लिए पंडाल में पहुंची।

PunjabKesari

काजोल के लुक की बात करें तो वह  रेड एंड व्हाइट साड़ी में खूबसूरत नजर आईं। रानी मुखर्जी  बंगाली स्टाइल साड़ी में खूबसूरत लगी। रानी ने ऑफ-व्हाइट साड़ी पहनी थी और पारंपरिक बंगाली तरीके से पहनी थी। उन्होंने खूबसूरत साड़ी के साथ  लाल रंग का ब्लाउज और गोल्ड की ज्वेलरी पेयर की थी। 

PunjabKesari


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News