नए साल से पहले काजोल ने शेयर किया 2025 का सबसे खास पल, मां के साथ वीडियो शेयर कर बोलीं-पूरे साल का सबसे खूबसूरत यही रहा

Wednesday, Dec 31, 2025-12:42 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपने दिल की भावनाएं फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। वहीं, हाल ही में काजोल ने साल 2025 के खत्म होने से पहले यानी 30 दिसंबर को  फैंस के साथ एक बेहद खास और भावुक पल शेयर किया, जिसने सभी का दिल जीत लिया।

 

काजोल ने शेयर किया खास वीडियो

काजोल ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपनी मां और दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा के साथ मस्ती करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ काजोल ने कैप्शन में लिखा कि साल 2025 खत्म होने वाला है और उनके लिए इस पूरे साल का सबसे खूबसूरत पल यही रहा। उन्होंने बताया कि वह और उनकी मां एक साथ सेट पर थीं और तब उन्हें महसूस हुआ कि जब दो पीढ़ियों का पागलपन साथ आता है, तो मजा दोगुना हो जाता है।

वीडियो में दिखी मां-बेटी की जबरदस्त बॉन्डिंग

यह वीडियो शूट के दौरान का बिहाइंड-द-सीन्स क्लिप है, जिसमें काजोल और तनुजा की शानदार केमिस्ट्री और गहरी बॉन्डिंग साफ नजर आती है। दोनों मां-बेटी हंसती, मजाक करती और एक-दूसरे के साथ खुशनुमा पल बिताती दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इन पलों को बेहद खास बता रहे हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

काजोल के लिए कई सालों बाद मां के साथ सेट पर समय बिताना भावनात्मक रूप से भी बेहद खास रहा। यही वजह है कि उन्होंने इसे अपने पूरे साल की सबसे बड़ी और यादगार उपलब्धि बताया।

फैंस ने लुटाया प्यार

काजोल की इस पोस्ट पर फैंस जमकर प्यार बरसा रहे हैं। कई यूजर्स ने मां-बेटी के रिश्ते को “खूबसूरत”, “अनमोल” और “दिल छू लेने वाला” बताया। कुछ फैंस ने इसे बॉलीवुड की सबसे प्यारी मां-बेटी जोड़ी भी कहा।

काजोल का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल इन दिनों टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में नजर आ रही हैं, जिसे वह ट्विंकल खन्ना के साथ होस्ट कर रही हैं। इससे पहले वह वेब सीरीज ‘ट्रायल सीजन 2’ में दिखाई दी थीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आने वाले समय में काजोल फिल्म ‘महारागनी: क्वीन ऑफ क्वींस’ में भी नजर आ सकती हैं, जिसे लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।

साल के अंत में काजोल का यह इमोशनल और खुशनुमा पोस्ट उनके फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News