Ranveer Singh ने किया नई फिल्म का ऐलान, पर्दे पर दिग्गज अभिनेता के साथ आएंगे नज़र
Saturday, Jul 27, 2024-08:14 PM (IST)
मुंबई: बॉलीवुड स्टार Ranveer Singh अपनी एक्टिंग की वजह से आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। इस दौरान वह अपने फैंस को एक खास तोहफा देने जा रहे हैं दरअसल रणवीर सिंह ने आदित्य धर के साथ अपनी अपकमिंग एक्शन थ्रिलर बिग बजट फिल्म की घोषणा 27जुलाई को कर दी है। एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए स्टार कास्ट का खुलासा भी कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, फिल्म में Ranveer के अलावा और कई बेहतरीन कलाकार दिखाई देने वाले हैं। आदित्य धर की इस अनटाइटल्ड फिल्म का निर्माण जियो स्टूडियो और बी62 स्टूडियो द्वारा किया गया है। इस फिल्म की कास्ट देख लोग अब रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वैसे अभी फिल्म का टाइटल रिवील नहीं हुआ हैं।
एक्टर ने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक कोलाज फोटो शेयर की है, जिसमें देख सकते हैं Sanjay Dutt, R Madhavan, Akshaye Khanna, Aditya, and Arjun Rampal और डायरेक्टर AdityaDhar नजर आ रहे हैं और इसी के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा कि यह मेरे फैंस के लिए है, जो मेरे साथ काफी धैर्यवान रहे और पिछले कुछ समय से इस तरह की फिल्म की डिमांड कर रहे थे। एक्टर ने अपने फैंस को वादा करते हुए कहा हम फुल एनर्जी और सच्चे इरादे के साथ फिल्म ला रहे हैं। इस बार मामला पर्सनल है।
बता दें, इस नई फिल्म का डायरेक्शन आदित्य धर करेंगे। इससे पहले आदित्य धर ने विक्की कौशल को लेकर ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ फिल्म बनाई थी।जो बॉक्स ऑफिस पर 350 करोड़ की कमाई के साथ ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके लिए आदित्य धर को बेस्ट डायरेक्शन का नेशनल अवॉर्ड मिला था।