''Pushpa 2'' के लिए 10 करोड़ लेकर सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बनीं रश्मिका मंदाना!
Saturday, Nov 30, 2024-01:39 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 इन दिनों काफी चर्चा में है और इसकी रिलीज का इंतजार सभी को बेसब्री से है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा कई बड़े सितारे भी हैं और यह माना जा रहा है कि अल्लू अर्जुन ने इस फिल्म के लिए बड़ी रकम ली है। इसके साथ ही अफवाहें फैल रही हैं कि रश्मिका मंदाना इस फिल्म के बाद भारत की सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं। लेकिन अब रश्मिका ने खुद इन अफवाहों पर अपना रिएक्शन दिया है।
रश्मिका मंदाना ने किया खुलासा
रश्मिका मंदाना हाल ही में गोवा में आयोजित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल (IFFI) 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी में शामिल हुईं। इस दौरान उन्होंने पुष्पा 2 को लेकर चल रही अफवाहों पर बात की। इंडिया टुडे के मुताबिक, रश्मिका ने कहा कि वह इस बात से बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं कि वह भारत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली फीमेल एक्ट्रेस बन गई हैं।
रश्मिका ने इन अफवाहों को बताया झूठ
रश्मिका ने यह भी साफ किया कि जो रिपोर्ट्स कह रही हैं कि उन्होंने पुष्पा 2 के लिए 10 करोड़ रुपये फीस ली है, वह सच नहीं हैं। रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि रश्मिका ने फिल्म के पहले पार्ट के मुकाबले इस बार काफी ज्यादा रकम ली है। दरअसल, फिल्म के पहले पार्ट के लिए रश्मिका ने महज 2 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। रश्मिका ने इन अफवाहों को झूठा बताया और साफ कहा कि वह इस समय अपनी फिल्मों के काम में व्यस्त हैं और ऐसी अफवाहों पर ध्यान नहीं देतीं।
अल्लू अर्जुन और सुकुमार के बारे में भी किया खुलासा
रश्मिका ने इस इवेंट में यह भी बताया कि फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार और अल्लू अर्जुन क्यों इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हो पाए। उन्होंने कहा कि वह फिल्म की आखिरी एडिटिंग में व्यस्त हैं, इस वजह से वह इवेंट में नहीं आ पाए।
पुष्पा 2 की रिलीज डेट
पुष्पा 2 पुष्पा: द राइज का सीक्वल है, जो 2021 में रिलीज हुई थी। फिल्म पुष्पा 2 5 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के रिलीज के बाद दर्शकों को अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की जोड़ी फिर से बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलेगा।