‘ए सूटेबल ब्वॉय' की शूटिंग हुई पूरी, फिल्म को लेकर एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने कही ये बात
Tuesday, Dec 17, 2019-07:36 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस रसिका दुग्गल इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें रसिका ने ‘ए सूटेबल ब्वॉय' की शूटिंग पूरी कर ली है। मीरा नायर निर्देशित इस इस फिल्म की शूटिंग दुग्गल ने सितंबर में शुरू की थी और 12 दिसंबर को इसकी शूटिंग महेश्वर में खत्म हो गई।
रसिका ने एक बयान में कहा कि वह हमेशा ही नायर के काम की फैन रही हैं और जिस तरह से निर्देशक एक आम सीन को भी दिखाती हैं, उससे वह काफी प्रभावित हैं।
उन्होंने कहा कि कई कालाकारों के साथ काम करने का उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा। ‘ए सूटेबल ब्वॉय' देश को स्वतंत्रता मिलने के बाद की पृष्ठभूमि में है। इसमें दुग्गल के अलावा तब्बू, इशान खट्टर सहित अन्य कलाकार हैं।