‘ए सूटेबल ब्वॉय' की शूटिंग हुई पूरी, फिल्म को लेकर एक्ट्रेस रसिका दुग्गल ने कही ये बात

Tuesday, Dec 17, 2019-07:36 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड एक्ट्रेस रसिका दुग्गल इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुई हैं। बता दें रसिका ने ‘ए सूटेबल ब्वॉय' की शूटिंग पूरी कर ली है। मीरा नायर निर्देशित इस इस फिल्म की शूटिंग दुग्गल ने सितंबर में शुरू की थी और 12 दिसंबर को इसकी शूटिंग महेश्वर में खत्म हो गई। 
PunjabKesari
रसिका ने एक बयान में कहा कि वह हमेशा ही नायर के काम की फैन रही हैं और जिस तरह से निर्देशक एक आम सीन को भी दिखाती हैं, उससे वह काफी प्रभावित हैं।
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि कई कालाकारों के साथ काम करने का उनका अनुभव बहुत अच्छा रहा। ‘ए सूटेबल ब्वॉय' देश को स्वतंत्रता मिलने के बाद की पृष्ठभूमि में है। इसमें दुग्गल के अलावा तब्बू, इशान खट्टर सहित अन्य कलाकार हैं।


Pawan Insha

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News