दिल्ली ब्लास्ट से दहला बॉलीवुडः सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पीड़ितों के प्रति प्रकट की संवेदना, रवीना टंडन बोलीं- बहुत ही भयानक
Tuesday, Nov 11, 2025-01:03 PM (IST)
मुंबई. राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम करीब 7 बजे लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास यह धमाका हुआ था, जिसमें 11 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस दर्दनाक हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। वहीं, बॉलीवुड सेलेब्स ने इस हादसे में जान गंवाने वालों और घायलों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट की हैं।

सिद्धार्थ मल्होत्रा
एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस हादसे पर रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘लाल किला विस्फोट से प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदना हैं। दिल्ली, मजबूत रहो और सुरक्षित रहो।’

राजकुमार राव
हादसे की खबर से राजकुमार राव दहल उठे। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस हादसे से जुड़ी एक पोस्ट शेयर कर मृतकों और घायलों के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं।

रवीना टंडन
एक्ट्रेस रवीना टंडन ने सोमवार रात अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिल्ली धमाके को लेकर लिखा, "वे फिर से वापस आ गए हैं।" वहीं अपने एक X पोस्ट में उन्होंने लिखा, "दिल्ली विस्फोट में अपने प्रियजनों को खोने वाले सभी शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। बहुत ही भयानक खबर।"

थलापति विजय
साउथ सुपरस्टार थलापति विजय ने अपने X अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार बम विस्फोट की खबर से मैं बेहद स्तब्ध और दुखी हूं। कई लोगों की जान चली गई है। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदना है। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।'
