Bollywood Top 10: शूटिंग करते घायल हुए सूरज पंचोली, महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर जया बच्चन का बेबाक बयान
Tuesday, Feb 04, 2025-05:42 PM (IST)
मुंबई. बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। वह अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान सूरज की जांघ पर गंभीर चोट आई और उनकी हैमस्ट्रिंग जल गई। वहीं, हाल ही में जया बच्चन ने महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर विवादित बयान दिया, जिसे लेकर वो चर्चा में आ गई हैं। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की बड़ी खबरें..
पापा बने Land of Bad फेम एक्टर मिलो वेंटिमिग्लिया, पत्नी जराह ने दिया बेटी को जन्म
मनोरंजन जगत में साल 2025 कई स्टार्स कपल्स के घर खुशियां लेकर आ रहा है। इस साल कई स्टार्स के घर नन्हें मुन्नों की किलाकरी गूंजेगी। वहीं कुछ स्टार्स के आंगन में किलकारी गूंज उठी है। अब इस लिस्ट में Land of Bad और Madtown फेम एक्टर मिलो वेंटिमिग्लिया का नाम जुड़ गया है। एक्टर की मॉडल वाइफ राह मारियानो ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। कपल ने हाल ही में लॉस एंजिल्स के जंगलों में लगी आग में अपना घर खो दिया था। अगर अब कपल की लाइफ में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी डाली है। 47 साल के एक्टर और उनकी वाइफ जराह 41 साल की है पीपल की रिपोर्ट के मुताबिक, मिलो की वाइफ जराह ने 23 जनवरी को बेबी गर्ल को जन्म दिया है। कपल ने जो पोस्ट शेयर की है उसमें सिर्फ उनके बेबी के पैर नजर आ रहे हैं।
सोमवार (3 फरवरी) को नेटफ्लिक्स ने मुंबई में एक खास इवेंट किया। इस इवेंट मेओटीटी ने अपने इस साल के स्पेशल प्रोजेक्ट का एलान किया है। इसमें सिने जगत की कई हस्तियों ने शिरकत की है।मेगा इवेंट में मेगास्टार शाहरुख खान भी पहुंचे। दरअसल, इवेंट में शाहरुख खान के बेटे आर्यन का पहला प्रोजेक्ट अनाउंस हुआ। ऐसे में पूरी खान फैमिली आर्यन खान का हौंसला बढ़ाने पहुंची। लॉन्च इवेंट में, शाहरुख ने बताया कि डायरेक्शन में आर्यन खान पहला कदम रख रहे हैं। उन्होंने उनके पहले प्रोजेक्ट की घोषणा की जिसका टाइटल है- The Ba***ds of Bollywood। इस इवेंट में शाहरुख ने फैंस से खास गुजारिश भी की। शाहरुख खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक्टर नेटफ्लिक्स पर आर्यन खान की सीरीज की घोषणा करते हुए दिखाई दे रहे हैं और फैंस से एक गुजारिश भी कर रहे हैं।
रोजलिन खान का नया दावा! मिल रही है जान से मारने की धमकी
टीवी एक्ट्रेस हिना खान ब्रेस्ट कैंसर के तीसरे स्टेज से जूझ रही हैं और पूरी हिम्मत से इस जानलेवा बीमारी का सामना कर रही हैं। इस बीच एक्ट्रेस रोजलिन खान ने उनपर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा था कि हिना खान कैंसर के जरिए हमदर्दी बटोर रही हैं। रोजलिन ने हिना को उनकी मेडिकल रिपोर्ट शेयर करने तक की चुनौती दी थी। हिना खान के कैंसर पर सवाल उठाने वाली रोजलिन खान ने अब खुलासा किया है कि उनको जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।
बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन सबसे चर्चित स्टार किड्स में से एक हैं। आराध्या को बाकी स्टार्स किड्स की तरह कम ही अकेले स्पाॅट किया जाता है। हालांकि वह मम्मी ऐश्वर्या राय के साथ अक्सर किसी-न-किसी इवेंट में नजर आती हैं। हाल ही में ऐश ने आराध्या ने दिल्ली हाई कोर्ट में फिर से नई याचिका दाखिल की है। इस याचिका में आराध्या ने दरखवास्त की कि उनकी हेल्थ को लेकर अलग-अलग वेबसाइट पर चल रही फेक और भ्रमित करने वाली जानकारी कई पोर्टल्स पर अब तक मौजूद है जिसे जल्द से जल्द हटाया जाए। याचिका पर कोर्ट की तरफ से नोटिस जारी किया गया है। नई अर्जी पर दिल्ली हाईकोर्ट ने गूगल, बॉलीवुड टाइम और अन्य वेबसाइटों को नोटिस भेजा है। इस मामले की अगली सुनवाई 17 मार्च को होगी।
इवेंट में पहुंचे अर्जुन रामपाल के सिर पर गिरा कांच, हाथ हुआ लहूलुहान, चिंतित हुए फैंस
एक्टर अर्जुन रामपाल के फैंस के लिए परेशान करने वाली खबर है। हाल हमें एक इवेंट में एक्टर के साथ हादसा हो गया और वो घायल हो गए। दरअसल, अर्जुन रामपाल हाल ही में एक इवेंट पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने बड़े ही स्टाइलिश अंदाज में कांच को तोड़कर एंट्री की, लेकिन इसी दौरान वो चोटिल भी हो गए। तो आइए जानते हैं क्या है पूरा माजरा
कुंभ में सबसे गंदा पानी, लाशों को नदी में फेंक दिया..महाकुंभ पर बोलीं जया बच्चन
एक्ट्रेस जया बच्चन अपने बड़बोलेपन और गुस्सैल रवैये के लिए जानी जाती हैं। वह कई बार अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्खियों में आ चुकी हैं। अब हाल ही में जया ने महाकुंभ में मची भगदड़ को लेकर विवादित बयान दिया, जिसे लेकर वो फिर से चर्चा में आ गई हैं।
बॉलीवुड के फेमस सिंगर सोनू निगम पिछले काफी दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में सिंगर ने खुलासा किया था कि वो भयानक पीठ दर्द से गुजर रहे हैं। इस दर्द से जूझने के बाद भी सोनू निगम ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन के अंदर एक थिएटर में परफॉर्मेंस भी दी और देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। राष्ट्रपति ने भी सिंगर की परफॉर्मेंस देखी। अब सिंगर की मुर्मू के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
भारतीय-अमेरिकी गायक Chandrika Tandon की ऐतिहासिक जीत, पीएम मोदी ने कह दी बड़ी बात
इंडियन-अमेरिकी सिंगर चंद्रिका टंडन ने 2025 के ग्रैमी अवॉर्ड्स में बड़ी सफलता हासिल की है और देश का नाम रोशन कर दिया है। चंद्रिका ने संगीत की दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड, ग्रैमी पुरस्कार, अपने नाम किया है, जिससे उन्होंने इतिहास रच दिया। उनकी इस ऐतिहासिक जीत से न केवल भारत, बल्कि पूरा संगीत जगत भी गौरवान्वित महसूस कर रहा है। चंद्रिका को इस जीत के लिए हर तरफ से बधाइयां मिल रही हैं। इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनकी जीत पर खुशी जाहिर की है और बधाई दी है।
'केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ' की शूटिंग करते घायल हुए सूरज पंचोली, जांघ पर आई गंभीर चोट
बॉलीवुड एक्टर सूरज पंचोली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। वह अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ की शूटिंग के दौरान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान सूरज की जांघ पर गंभीर चोट आई और उनकी हैमस्ट्रिंग जल गई। इस हादसे के बाद से एक्टर के फैंस उनके लिए काफी चिंतित हो गए हैं और उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहे हैं।
पुलिस के हाथ लगा केपी चौधरी का सुसाइड नोट, इस वजह से 'कबाली' के निर्माता ने मौत को लगाया गले
सोमवार को साउथ फिल्म निर्माता केपी चौधरी के निधन की खबर सामने आई थी, जिसने उनके फैंस और करीबी दोस्तों को चौंका दिया था। पुलिस ने कंफर्म किया था कि केपी ने गोवा में आत्महत्या कर अपनी जीवनलीला समाप्त की है। वहीं, अब इस मामले में पुलिस को केपी चौधरी का सुसाइड नोट हाथ लगा है, जिसमें उन्होंने मौत को गले लगाने के कारण का खुलासा किया है।